खातीवाला टैंक में हादसा: दो मंजिला मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, व्यापारी की मौत – Indore News

खातीवाला टैंक में हादसा:  दो मंजिला मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, व्यापारी की मौत – Indore News

खातीवाला टैंक में बुधवार शाम दो मंजिला भवन में आग लग गई। आग में तल मंजिल पर किराए से रहने वाले 55 वर्षीय एक व्यापारी की मौत हो गई। वहीं ऊपरी मंजिल पर रहने वाली दो महिलाएं व एक युवक को रेस्क्यू कर निकाला गया।

.

एडिशनल डीसीपी जोन 4 आनंद यादव ने बताया कि 62 वर्षीय शांतिबाई सचान के घर में आग लगी। उन्होंने तल मंजिल के कमरे को 55 वर्षीय अब्दुल कादिर पिता सैफुद्दीन बोहरा को किराए पर दे रखा था। अब्दुल थिनर और टॉयलेट क्लीनर के व्यापारी थे। वहीं कैन में थिनर भी रखा था। उन्हीं के कमरे के पास स्थित बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी।

मीटर फटा तो चिंगारी से थिनर की कैन भभक गई। झुलसने से व्यापारी की मौत हो गई। आग भभकने से ऊपरी मंजिल पर शांति, उनका बेटा हेम सौरभ और भाभी ज्योति फंस गईं। जैसे-तैसे वे लोग पड़ोसी बलबीर अरोड़ा की गैलरी तक पहुंचे और जान बचाईं।

फायर ब्रिगेड के एसआई शिवनारायण दुबे ने बताया कि 25 हजार लीटर पानी से सवा घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। व्यापारी का शव पूरी तरह जल चुका था।

#खतवल #टक #म #हदस #द #मजल #मकन #म #शरट #सरकट #स #लग #आग #वयपर #क #मत #Indore #News
#खतवल #टक #म #हदस #द #मजल #मकन #म #शरट #सरकट #स #लग #आग #वयपर #क #मत #Indore #News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *