0

खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने की स्ट्रीट फूड की जांच: मेघदूत चौपाटी, विजय नगर और सेज यूनिवर्सिटी पहुंची टीम; सॉस, चीज के लिए सैंपल – Indore News

चौपाटी से खाद्य पदार्थों के नमूने लेती प्रशासनिक टीम।

इंदौर में रविवार की शाम को मेघदूत चौपाटी और विजय नगर के रेस्टोरेंट में स्ट्रीट फूड की जांच की गई। स्ट्रीट फूट विशेषकर चायनीज फूड के साथ परोसे जाने वाले अलग-अलग सॉस और चीज की जांच की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर गौरव बैनल मौजूद रहे।

.

बैनल ने बताया कि, प्रशासन की टीम ने मेयोनीज, चीज, गार्लिक सॉस, पिज्जा टॉपिंग, चीज, चिली-टोमेटो कैचप, शेजवान सॉस, पास्ता-पिज्जा सॉस, क्रीमी टोमेटो की जांच की गई। प्रशासनिक टीम को जहां संदिग्ध खाद्य पदार्थ दिखाई दिए ऐसी 8 जगहों के सैम्पल लिए।

एक अन्य कार्रवाई के दौरान सेज यूनिवर्सिटी स्थित मैस एवं कैंटीन का निरीक्षण किया गया। टीम ने कैंटीन से रेड चिल्ली सॉस, जीरावन, मसाला, विनेगर, हक्का नूडल्स के 4 नमूने लिए। मैस से तुअर दाल एवं सौंफ के भी नमूने लिए गए। जांच के दौरान परिसर में कमियां भी पाई गई। जिनमें सुधार के लिए सूचना पत्र जारी किया जा रहा है।

एसडीएम बैनल ने बताया कि, सभी नमूनों को राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जाएगा, जिनकी रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

सागर-भोपाल रुट पर चलने वाली बसों की चेंकिंग, 20 पर कार्रवाई क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि, रविवार को नवलखा बस स्टैंड से संचालित बसों की चेकिंग की गई। इंदौर से सागर, भोपाल रूट की बसों की भी चेकिंग की गई। यात्रियों से ज्यादा किराया लेने, क्षमता से अधिक सवारी पाए जाने, परमिट शर्तों का उल्लंघन करने, बसों में कमियां पाए जाने पर 20 से अधिक वाहनों पर जुर्माना लगाया गया । इस दौरान वाहन संचालकों से 60 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया।

शर्मा ने कहा कि, वाहनों के फिटनेस, परमिट, बीमा, पीयूसी का प्रमाण पत्र भी जांचे गए। बसों में ओवर लोडिंग, अधिक किराया लेना, एचएसआरपी नम्बर प्लेट न लगवाना नियमों के खिलाफ है। ऐसा पाए जाने पर वाहना मालिकों पर कार्रवाई की जा रही है।

#खदय #सरकष #परशसन #न #क #सटरट #फड #क #जच #मघदत #चपट #वजय #नगर #और #सज #यनवरसट #पहच #टम #सस #चज #क #लए #सपल #Indore #News
#खदय #सरकष #परशसन #न #क #सटरट #फड #क #जच #मघदत #चपट #वजय #नगर #और #सज #यनवरसट #पहच #टम #सस #चज #क #लए #सपल #Indore #News

Source link