खाद की मांग को लेकर किसानों के साथ धरने पर बैठे बंडा के पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी।
सागर के बंडा में खाद की किल्लत के विरोध में सोमवार रात बंडा विधानसभा के पूर्व कांग्रेस विधायक तरवर सिंह लोधी किसानों के साथ मंडी परिसर में धरने पर बैठ गए। उन्होंने किसानों को खाद दिलाए जाने की मांग की। दरअसल, जिले में रवि सीजन की फसलों की बुआई का दौर
.
किसान रात 2 बजे से खाद लेने लाइन में लगे थे। लेकिन रात 8 बजे तक कई किसानों को एक बोरी भी खाद नहीं मिल पाया। मामले की सूचना मिलते ही बंडा के पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी मंडी पहुंच गए। उन्होंने किसानों से बात की। किसानों ने बताया कि उन्हें खाद नहीं मिल रहा है।
आश्वासन के बाद माने, धरना खत्म किया खाद की किल्लत के विरोध में पूर्व विधायक मंडी परिसर में किसानों के साथ धरने पर बैठ गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां पूर्व विधायक से बात की। देर रात तक धरना चलता रहा। खाद उपलब्ध कराने के आश्वासन के बाद किसान माने और धरना खत्म किया गया।
बंडा मंडी परिसर में खाद को लेकर किसानों ने किया विरोध।
गोदाम में 600 बोरी खाद, किसानों को नहीं मिल रहा पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी ने कहा कि रात 2 बजे से किसान खाद लेने लाइन में लग रहे हैं। डबल लॉक से खाद का वितरण किया जा रहा है। लेकिन रात के 8 बजे तक 250 से अधिक किसानों को खाद नहीं मिल पाया है। किसान परेशान हो रहे हैं। माता-बहनें भी रात में खाद लेने मंडी परिसर में बैठी हैं। खाद की समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों से बात की है। जिम्मेदारों के साथ हमारी टीम ने गोदाम में जाकर देखा।
भाजपा सरकार किसान विरोधी गोदाम में 600 बोरी खाद रखा है। लेकिन किसानों को गुमराह किया जा रहा है। खाद नहीं दिया जा रहा। भाजपा सरकार किसान विरोधी है। बंडा विधायक, सांसद और प्रदेश के मुख्यमंत्री यदि किसानों को खाद नहीं दिला पा रहे और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।
Source link
#खद #क #मग #क #लकर #परव #वधयक #धरन #पर #बठ #सगर #क #बड #मड #म #खद #क #लकर #परदरशन #बल #वधयक #ससद #इसतफ #द #Sagar #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/sagar/news/former-mla-sat-on-dharna-demanding-fertilizer-133881106.html