0

खाद के संकट से किसान परेशान: जौरा कस्बे में रात 2 बजे से लाइन में लग जाते हैं किसान, शुक्रवार को आएगी नई रैक – Morena News

जिले में खाद का संकट विकराल रूप धारण कर चुका है। मुरैना के जौरा कस्बे में पिछले तीन दिनों से किसान रात से सुबह तक लाइन में लगे रहते हैं, लेकिन उन्हें खाद का टोकन नहीं मिल पाता है। खाद की इस बिगड़ती व्यवस्था से किसानों की फसल पर संकट खड़ा हो रहा है।

.

जानकारी के मुताबिक मुरैना जिले में डीएपी खाद की बहुत ज्यादा मारामारी हो रही है। डीएपी खाद की सप्लाई नहीं हो पा रही है। जिसके कारण किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है। हालत यह है कि जिस किसान को 20 बोरी खाद की चाहिए उसे बड़ी मुश्किल से दो बोरी ही मिल पा रही हैं। इस समस्या के कारण किसानों में आक्रोश है।

किसान रात-रात भर लाइन में लगे रहते हैं।

घर की महिलाएं भी लगी रहती लाइन में

हालत यह है कि किसान अपने घर की महिलाओं को भी लेकर आते है। महिलाएं भी लाइन में लग जाती है, जिससे कि उन्हें टोकन मिल जाए और अधिक खाद ले सके। लेकिन उनका यह प्रयास भी विफल साबित हो रहा है। महिलाएं रात को ही लाइन में लग जाती हैं और सुबह तक लगी रहती हैं, उसके बावजूद भी उन्हें खाद का टोकन नहीं मिल पाता है।

खाद के इंतजार में लाइन में लगी महिलाएं।

खाद के इंतजार में लाइन में लगी महिलाएं।

8-8 घंटे खड़ी रहती महिलाएं

मुरैना के जौरा कस्बे में लाइन में लगी महिलाओं ने बताया कि वह रात 2:00 बजे से लाइन में लगी हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है। महिला अपने घर पर अपने बच्चों को छोड़कर आती हैं। जो बच्चे ज्यादा छोटे होते हैं, उन्हें साथ में लेकर आती हैं। इसकी बावजूद भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है।

पूरे दिन इंतजार करने का बाद भी जरूरत मुताबिक खाद नहीं मिल पा रहा है।

पूरे दिन इंतजार करने का बाद भी जरूरत मुताबिक खाद नहीं मिल पा रहा है।

शुक्रवार को खाद की आएगी रैक

मुरैना जिला प्रशासन की माने तो शुक्रवार को डीएपी खाद की रैक आने वाली है। प्रशासन का मानना है कि इससे खाद की कमी को पूरा किया जा सकेगा। जिला प्रशासन इस बात को भी स्वीकार कर रहा है कि वितरण में अव्यवस्था है, जिसके कारण गरीब लोगों तक खाद नहीं पहुंच पा रहा है।

#खद #क #सकट #स #कसन #परशन #जर #कसब #म #रत #बज #स #लइन #म #लग #जत #ह #कसन #शकरवर #क #आएग #नई #रक #Morena #News
#खद #क #सकट #स #कसन #परशन #जर #कसब #म #रत #बज #स #लइन #म #लग #जत #ह #कसन #शकरवर #क #आएग #नई #रक #Morena #News

Source link