हरदा के टिमरनी थाना क्षेत्र के ग्राम खिड़कीवाला में गुरुवार शाम करीब 9 बजे एक सड़क हादसा हुआ। अज्ञात कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार ललित उर्फ तेजा सोलंकी (27) की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सोडलपुर गांव का रहने वाला था। वह हलवाई का क
.
इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर जाम लगाया हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह में इसी जगह पर चार हादसों में पांच लोगों की जान जा चुकी है। उन्होंने हाईवे अधिकारियों से यहां संकेतक और अंडर ब्रिज बनाने की मांग की है।
अतिरिक्त बल बुलाया गया एसडीओपी आकांक्षा तलया ने बताया कि जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। रहटगांव और सिटी कोतवाली से अतिरिक्त बल बुलाया गया है। हाईवे अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया जा रहा है। पुलिस ग्रामीणों को समझाइश दे रही है।
तीन तस्वीरों में देखिए हादसा…


#खडकवल #म #अजञत #वहन #न #बइक #क #मर #टककर #सल #क #हलवई #क #मत #गरमण #न #कय #हईव #जम #दन #म #पचव #जन #गई #Harda #News
#खडकवल #म #अजञत #वहन #न #बइक #क #मर #टककर #सल #क #हलवई #क #मत #गरमण #न #कय #हईव #जम #दन #म #पचव #जन #गई #Harda #News
Source link