खिरकिया के गुप्तेश्वर मंदिर चारुवा परिसर में शुक्रवार को निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगेगा। आयुष विभाग और जन अभियान परिषद की संस्था युवा उपभोक्ता कल्याण समिति इस शिविर का आयोजन कर रहे हैं।
.
शिविर में जिला आयुष अधिकारी के मार्गदर्शन में मरीजों की आयुर्वेद पद्धति से जांच की जाएगी। मरीजों को निःशुल्क आयुर्वेदिक दवाइयां भी वितरित की जाएंगी। गुप्तेश्वर मंदिर ट्रस्ट भी इस आयोजन में सहयोग कर रहा है।
शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। युवा उपभोक्ता कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष संजय गंगराड़े ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ लेने की अपील की है।
#खरकय #क #गपतशवर #मदर #म #लगग #आयरवदक #शवर #सबह #बज #स #शम #तक #मरज #क #मफत #जच #और #दवए #khirkiya #Harda #News
#खरकय #क #गपतशवर #मदर #म #लगग #आयरवदक #शवर #सबह #बज #स #शम #तक #मरज #क #मफत #जच #और #दवए #khirkiya #Harda #News
Source link