0

खिलचीपुर में खुली नाली में गिरे मवेशी: घंटों की मशक्कत के बाद निकाला; सुरक्षा के लिए नहीं की गई कवर – rajgarh (MP) News

खिलचीपुर नगर पालिका क्षेत्र में मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के तहत चल रहे विकास कार्य में लापरवाही सामने आई है। यहां वार्ड क्रमांक 15 में 20 लाख रुपये की लागत से बन रही गहरी नाली अब स्थानीय लोगों और मवेशियों के लिए खतरा बन गई है।

.

इस दौरान गुरुवार को तीन बैल और एक गाय इस गहरी नाली में गिर गए, जिनको निकालने में स्थानीय लोगों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। इस घटना का वीडियो शुक्रवार को सामने आया। चिंताजनक बात यह है कि इतनी नाली के आसपास न तो कोई बैरिकेडिंग की गई है और न ही कोई चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं।

गाली में गिरी गाय को बाहर निकालने के लिए लोगों के घंटो मशक्कत करनी पड़ी।

स्थानीय निवासी प्रेम मालाकार ने कहा कि यह विकास कार्य पूरी तरह से असुरक्षित है और अगर समय रहते सावधानी नहीं बरती गई तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। वार्ड के अन्य नागरिकों ने भी चिंता जताई है कि यह खुली नाली न केवल मवेशियों बल्कि छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकती है। वहीं स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जब इतनी बड़ी राशि खर्च की जा रही है, तो सुरक्षा के बुनियादी इंतजाम क्यों नहीं किए गए हैं।

इस मामले में जब नगर परिषद के सीएमओ अनिल जोशी कहा कि नाली का निर्माण कार्य अभी जारी है और नालियों को ढकने के निर्देश उपयंत्री को दिए गए हैं।

#खलचपर #म #खल #नल #म #गर #मवश #घट #क #मशककत #क #बद #नकल #सरकष #क #लए #नह #क #गई #कवर #rajgarh #News
#खलचपर #म #खल #नल #म #गर #मवश #घट #क #मशककत #क #बद #नकल #सरकष #क #लए #नह #क #गई #कवर #rajgarh #News

Source link