0

खिलचीपुर में पानी निकासी के लिए बिजली चोरी: करंट फैलने से बनी रहती है हादसे की संभावना; लोगों ने कार्रवाई की मांग की – rajgarh (MP) News

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर तहसील कार्यालय के पास बने कुएं से पानी लेने पानी की मोटर लगाने के लिए डीपी से बिजली की चोरी की जा रही है। अन्नपूर्णा कॉलोनी निवासी लोगाें ने कुएं में पानी की मोटर डाली हैं। इनके माध्यम से पाइप का जाल बिछाकर लोग अपने घरों तक पान

.

जिसके लिए डीपी से चोरी की बिजली का उपयोग किया जा रहा है। खुले तारों की वजह से कुएं के आसपास करंट फैलने का भी खतरा बना रहता है। कुछ दिन पहले यहां हुई एक ऐसी ही एक घटना में खुले बिजली तार के कारण करंट फैल गया था, जिससे एक गाय की मौत हो गई थी ।

करंट फैलने से रहती है हादसों की संभावना

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मामले में कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने अभी तक बिजली चोरी करने वालों पर कोई कार्रवाई नही की है। ऐसे में कुएं के आसपास फैल रहे करंट से हादसों की संभावना बनी हुई है।

लोगों ने की कार्रवाई की मांग

पानी लेने के इस असुरक्षित तरीके और बिजली चोरी से कई लोगों की जान को खतरा हो सकता है, फिर भी जिम्मेदार अधिकारी इस ओर से उदासीन बने हुए हैं। लोगों ने प्रशासन और बिजली विभाग से चोरी को रोकने के लिए उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

मामले में खिलचीपुर बिजली विभाग के जेई लखन लाल मेहरा ने बताया-

QuoteImage

मुझे इसकी जानकारी मिली है। मैं कल ही इसको चेक करवाता हूं। अगर बिजली की चोरी से मोटर चलती हुई पाई गई तो निश्चित रूप से कार्रवाई करेंगे।

QuoteImage

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Frajgarh%2Fnews%2Felectricity-theft-for-water-drainage-in-khilchipur-133937611.html
#खलचपर #म #पन #नकस #क #लए #बजल #चर #करट #फलन #स #बन #रहत #ह #हदस #क #सभवन #लग #न #कररवई #क #मग #क #rajgarh #News