“पुलिस गिरी” अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि पुलिस लगातार बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रयासरत है।
राजगढ़ जिले के खिलचीपुर स्थित मदर टेरेसा स्कूल में पुलिस द्वारा एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को नशा मुक्ति और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था। थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने साइबर सुरक्षा प
.
उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी मोबाइल गेम, फर्जी वीडियो कॉल जैसे माध्यमों से बच्चों और उनके परिवारों को निशाना बना रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान एक छात्रा वंशिका ने ठगी की सटीक परिभाषा देकर सबका ध्यान आकर्षित किया, जिसके लिए उन्हें चॉकलेट से सम्मानित किया गया।
‘गुड टच और बैड टच’ के बारे में दी जानकारी महिला थाना टीआई नेहा शर्मा ने बच्चों को ‘गुड टच और बैड टच’ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को किसी भी तरह की असुरक्षा महसूस होने पर तुरंत अभिभावकों, शिक्षकों या पुलिस से संपर्क करने की सलाह दी। साथ ही “पुलिस गिरी” अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि पुलिस लगातार बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रयासरत है।
नशा मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है कार्यक्रम में नशे के दुष्प्रभावों पर भी चर्चा की गई। विवेक शर्मा ने बताया कि तंबाकू, शराब और ड्रग्स न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि पूरे परिवार का भविष्य भी बर्बाद कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों ने नशा न करने की शपथ ली और सुरक्षित भविष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।
देखें कार्यक्रम के दौरान ली गई तस्वीरें…
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Frajgarh%2Fnews%2Fpolice-took-classes-on-de-addiction-in-khilchipur-134304754.html
#खलचपर #म #पलस #न #नशमकत #क #लकर #ल #कलस #गडबड #टच #क #द #जनकर #सइबर #सरकष #क #परत #जगरक #कय #rajgarh #News