0

खिलचीपुर में बार-बार पाइपलाइन फूटने से लोग परेशान: सीएमओ बोले- रोड निर्माण कार्य के शुरू होने की नहीं दी जाती सूचना – rajgarh (MP) News

खिलचीपुर में बार-बार पेयजल पाइपलाइन फूटने से रहवासी परेशान।

खिलचीपुर की गायत्री कॉलोनी में रेस्ट हाउस के पास शनिवार को पानी की टंकी को भरने वाली सी टाईटन लाइन फूट गई। इससे कॉलोनी की नल सप्लाई पूरी तरह बंद हो गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिले में पिछले एक साल से PWD का सिटी पोर्शन रोड का निर्माण कार्य ठेकेद

.

रोड निर्माण के दौरान अब तक 50 से ज्यादा बार पीने के पानी की पाइप लाइन फूट चुकी है। इसके चलते कई दिनों तक लोगों को पानी नहीं मिला है।

निर्माण कार्य के दौरान कई पीने के पानी की पाइप लाइन फूट चुकी है।

नगरपालिका अध्यक्ष ने ठेकेदार पर सवाल उठाए

नगरपालिका अध्यक्ष रामजानकी रामकरण मालाकार ने बताया कि सिटी पोर्शन रोड निर्माण की डीपीआर में पेयजल पाइपलाइन शिफ्टिंग का प्रावधान नहीं था। इसके कारण नगर परिषद को लाखों का नुकसान हो रहा है। वहीं, नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पाइपलाइन शिफ्टिंग का प्रावधान नहीं होने के चलते नगर परिषद को लाखों का नुकसान हुआ है।

पाइपलाइन शिफ्टिंग का प्रावधान नहीं होने के चलते नगर परिषद को लाखों का नुकसान हुआ है।

निमार्ण कार्य शुरू होने से पहले निकायों को सूचना नहीं दी जाती

सीएमओ अनिल जोशी ने बताया कि निर्माण एजेंसी को कई बार लिखित में सूचित किया गया है, लेकिन निर्माण कार्य शुरू करने से पहले निकाय को कोई सूचना नहीं दी जाती। इसके चलते पाइप लाइन को बार-बार नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस गंभीर समस्या को लेकर कलेक्टर से भी निवेदन किया जाएगा।

स्थानीय लोगों ने की कार्रवाई की मांग

स्थानीय लोगों की मांग है कि ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही पाइप लाइन की सुरक्षा के लिए उचित प्रबंध किए जाएं।

#खलचपर #म #बरबर #पइपलइन #फटन #स #लग #परशन #सएमओ #बल #रड #नरमण #करय #क #शर #हन #क #नह #द #जत #सचन #rajgarh #News
#खलचपर #म #बरबर #पइपलइन #फटन #स #लग #परशन #सएमओ #बल #रड #नरमण #करय #क #शर #हन #क #नह #द #जत #सचन #rajgarh #News

Source link