राजगढ़ जिले के खिलचीपुर और उसके आसपास के करीब 50 गांवों में आज मेंटेनेंस के चलते 5 घंटे की बिजली कटौती की जाएगी। सब स्टेशन पर उपकरणों के रखरखाव और पोल निरीक्षण कार्य को लेकर सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
.
दरअसल, कुछ दिनों बाद पम्प लाइन चालू होने के कारण बढ़ने वाले लोड को लेकर आज सुबह 11 बजे से खिलचीपुर सब स्टेशन पर उपकरणों के मेंटेनेंस किया जाएगा। जिसको लेकर खिलचीपुर शहर सहित भोजपुर रोड पर स्थित सालरी, लिम्बोदा, दोलाज, रामगंज, मेलूखेड़ा, भोपालपुरा, कोडक्या और जीरापुर रोड़ स्थित जामुनिया, फतेहपुर, बावड़ीखेडा, खुरचनिया कला ,शिवनाथपुरा, आमानपुरा सहित अन्य करीब 50 गांव में बिजली सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक सप्लाई बन्द रहेगी।
#खलचपर #म #बजल #कटत #आज #मटनस #करय #क #चलत #घट #बनद #रहग #सपलई #पढ़पर #जनकर #rajgarh #News
#खलचपर #म #बजल #कटत #आज #मटनस #करय #क #चलत #घट #बनद #रहग #सपलई #पढ़पर #जनकर #rajgarh #News
Source link