खिलचीपुर के साहू समाज ने मंगलवार को मां कर्मा देवी की जयंती श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाई। इस मौके पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।
.
बैंड-बाजों और ढोल-नगाड़ों के साथ निकली शोभायात्रा
शोभायात्रा की शुरुआत सोमवारिया गणेश चौक से दोपहर 3 बजे हुई। इस दौरान बैंड-बाजों और ढोल-नगाड़ों की गूंज से पूरा नगर भक्तिमय हो उठा। शोभायात्रा में साक्षी गोपाल जी की डोल आकर्षण का केंद्र रही, वहीं मां कर्मा देवी की झांकी एक सजे-धजे रथ में नगर भ्रमण पर निकली। श्रद्धालु भक्ति गीतों पर झूमते हुए जयकारे लगाते चल रहे थे।
नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरी शोभायात्रा
शोभायात्रा सोमवारिया से सराफा बाजार, पिपली बाजार, पटवा बाजार, इमली स्टैंड और बस स्टैंड से होकर साहू समाज धर्मशाला पहुंची। पूरे मार्ग में समाजजनों और नगरवासियों ने श्रद्धा के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया।
धर्मशाला में सहभोज का आयोजन
शोभायात्रा के समापन के बाद कालाजी की बलड़ी स्थित साहू समाज धर्मशाला में सहभोज का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धार्मिक आयोजन का पुण्य लाभ लिया।
समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि हर वर्ष इस आयोजन को और अधिक भव्यता के साथ मनाने का संकल्प लिया गया।
तस्वीरों में देखें शोभायात्रा-


#खलचपर #म #म #करम #दव #जयत #पर #नकल #शभयतर #सह #समज #क #लग #न #लय #हसस #धरमशल #म #हआ #भज #rajgarh #News
#खलचपर #म #म #करम #दव #जयत #पर #नकल #शभयतर #सह #समज #क #लग #न #लय #हसस #धरमशल #म #हआ #भज #rajgarh #News
Source link