0

खिलचीपुर में मिला ढाई किलो का दो मुंहा सांप: दूसरे दिन पहुंचा वन अमला, महिला ने सांप को रात भर घर में रखा – rajgarh (MP) News

खिलचीपुर के सोमवारिया के एक घर में मंगलवार की शाम ढाई किलो का दो मुंहा सांप मिला। घर वालों ने सांप को पकड़कर वन विभाग को फोन लगाया। हालांकि, वन अमला मंगलवार की जगल दूसरे दिन बुधवार को पहुंचा। महिला ने हिम्मत दिखाकर रात भर सांप को घर में ही रखा। इस दुर

.

सांप को रात भर घर में रखा

रामकला तोमर ने बताया कि शाम को उनके घर में दो मुंह वाला सांप घुस आया था। जिसे घर के बच्चों ने देखा और शोर मचाया तो आसपास के रहवासी उसे मारने के लिए आ गए, लेकिन जब उसे देखा तो पता चला कि यह बगैर विष का दो मुंह वाला चकलोन सांप है। इस सांप को लेकर लोगों में कई प्रकार की भ्रांतियां फैली है। जिसके चलते लोग इसकी तस्करी करते हैं। यह सांप किसी गलत व्यक्ति के हाथों में न लगे इसलिए इसे पकड़कर सुरक्षित प्लास्टिक के कंटेनर में रातभर रखा। वन विभाग को सुचना दी, जब विभाग के कर्मचारी घर आएं तो महिला ने उन्हें सौंप दिया। वनकर्मी ने चकलोन सांप को अपने साथ ले जाकर सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया ।

#खलचपर #म #मल #ढई #कल #क #द #मह #सप #दसर #दन #पहच #वन #अमल #महल #न #सप #क #रत #भर #घर #म #रख #rajgarh #News
#खलचपर #म #मल #ढई #कल #क #द #मह #सप #दसर #दन #पहच #वन #अमल #महल #न #सप #क #रत #भर #घर #म #रख #rajgarh #News

Source link