खुरई में पोस्ट मानसून रखरखाव और डोहेला महोत्सव के दौरान नियमित आपूर्ति को लेकर 11 केवी पॉलिटेक्निक फीडर की बिजली आज रविवार को पांच घंटे बंद रहेगी।
.
इन क्षेत्रों की बिजली रहेगी बंद
मेंटेनेंस कार्य के चलते आज रविवार की सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक शहर के पॉलिटेक्निक रोड, राहतगढ़ रोड, शिवाजी वार्ड,सुभाष वार्ड, आवास कॉलोनी, घोरट रोड, साहू कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्रों की बिजली बंद रहेगी। कार्य अनुसार समयावधि घटाई या बढ़ाई जा सकती है।
कनिष्ठ अभियंता कैलाश बेलदार ने बताया कि पोस्ट मानसून के रखरखाव के साथ ही मकर संक्रांति पर आयोजित होने वाले डोहेला महोत्सव में नियमित बिजली मिल सके। इसको देखते हुए सुधार कार्य किया जाना है। जिसके चलते पॉलिटेक्निक फीडर की बिजली बंद रहेगी।
#खरई #क #कई #कषतर #क #आज #बजल #रहग #बद #सबह #स #दपहर #बज #तक #कटतमटनस #करय #हग #Bina #News
#खरई #क #कई #कषतर #क #आज #बजल #रहग #बद #सबह #स #दपहर #बज #तक #कटतमटनस #करय #हग #Bina #News
Source link