0

खुलेआम बेचा जा रहा नशा: इंदौर में थाने से 350 मीटर दूरी पर मासूमों को बेच रहे नशा – Indore News

पुलिस प्रशासन की तमाम सख्ती के बावजूद इंदौर में अवैध रूप से नशा बिक रहा है। सराफा थाने से महज 350 मीटर की दूरी पर गार्डन में मासूमों को नशा बेचा जा रहा है। चंदन नगर थाने से पीछे सहित अहीरखेड़ी, मूसाखेड़ी, चोइथराम मंडी और निरंजनपुर की बस्तियों में नशे ब

.

जवाहर मार्ग पर थाने से महज 350 मीटर दूर शहीद उद्यान (गार्डन) में मुस्कान, मॉडल, कल्लो, आकाश, विजय और नींबू नाम के लोग नशा बेचते हैं। यहां 50 रुपए में थिनर के दो प्वाइंट, 200 रुपए में चरस और 800 रुपए में ब्राउन शुगर (पावडर) की पुड़िया मिल रही है। भास्कर की टीम पहुंची तो वहां दो महिलाएं थिनर बेचती मिलीं। भीख मांगने वाले कई बच्चे यहां से थिनर खरीदते हैं। भास्कर के पास वीडियो मौजूद है।

बस्तियों में बिक रहा गांजा

चंदन नगर थाने के पीछे की बस्तियों में गांजे की बिक्री होती है। यहां कुछ लोग कम उम्र के बच्चों को थिनर, व्हाइटनर बेचते हैं। अभियान में यहीं के आधा दर्जन बच्चे नशे की हालत में भीख मांगते थे।

नशामुक्ति केंद्र बढ़ाने होंगे

नशे को लेकर शहर की स्थिति चिंताजनक है। ब्राउन शुगर, चरस, गांजा बिकना आम है। नशामुक्ति केंद्रों की संख्या बढ़ाने के साथ नशे की अवैध बिक्री रोकने पुलिस को स्ट्रैटेजी बदलना चाहिए। सिर्फ सख्ती नहीं नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाना भी उतना ही आवश्यक है। -जेपी पाली, रिटायर एडिशनल एसपी

#खलआम #बच #ज #रह #नश #इदर #म #थन #स #मटर #दर #पर #मसम #क #बच #रह #नश #Indore #News
#खलआम #बच #ज #रह #नश #इदर #म #थन #स #मटर #दर #पर #मसम #क #बच #रह #नश #Indore #News

Source link