इन प्रोजेक्ट से मिलेगी राहत
इंदौर-खंडवा हाईवे से सुरक्षित होगा सफरः इंदौर-खंडवा रोड का घाट सेक्शन ब्लैक स्पॉट है। इसे खत्म करने के लिए एनएचएआइ(NHAI) इंदौर-ऐदलाबाद रोड का निर्माण कर रहा है। तेजाजी नगर से बलवाड़ा तक का हिस्सा खतरनाक ब्लैक स्पॉट होने के साथ महत्वपूर्ण भी है। इस पैकेज में तीन टनल का निर्माण किया गया है। एनएचएआइ ने तेजाजी नगर से बलवाड़ा तक 33.4 किमी के हिस्से का काम पूरा करने का लक्ष्य जुलाई 2025 रखा है। इस महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण होने के बाद न केवल दुर्घटनाएं रूकेंगी, बल्कि इंदौर से खंडवा के सफर का समय भी कम होगा।
रालामंडल का काम जून में होगा पूराः बायपास के रालामंडल में बन रहे ब्रिज के एक हिस्से में काम चल रहा है। राऊ से देवास की ओर का ट्रैफिक नए साल के अंत में शुरू करने की योजना है। जून तक दूसरे हिस्से का काम पूरा हो जाएगा।
अर्जुन बड़ौद का ब्रिज जुलाई तकः इस ब्रिज की गर्डर लॉन्च हो चुकी है। देवास से राऊ की तरफ का काम चल रहा है। इस हिस्से का काम पूरा होने के बाद राऊ से देवास की ओर का काम शुरू किया जाएगा। जुलाई तक ब्रिज का काम पूरा कर लिया जाएगा।
एमआर-10 पर सितंबर तक बनेगा ब्रिजः एमआर-10 पर बन रहे थी लेयर ब्रिज पर सर्विस रोड की फिलिंग का काम चल रहा है। जल्द ही सर्विस रोड से आवाजाही शुरू हो जाएगी। सितंबर में इस ब्रिज का काम पूरा हो जाएगा। इससे बायपास के महत्वपूर्ण हिस्से में जाम नहीं लगेगा। इंदौर-हरदा रोड से आवाजाही आसान होगी।
Source link
#खशखबर #इदर #क #चतरफ #सडकरल #कनकटवट #क #तहफ #सफर #हग #आसन #Good #news #gift #road #rail #connectivity #Indore #travel #easy
https://www.patrika.com/indore-news/good-news-gift-of-road-rail-connectivity-to-indore-travel-will-be-easy-19276002