0

खुशखबरी! इंदौर में बिजली कंपनी सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को दीपावली से पहले देगी अक्‍टूबर का वेतन

17 हजार से ज्यादा आउटसोर्स कर्मचारियों को संबधित एजेंसी के माध्यम से अक्टूबर का वेतन अक्टूबर माह खत्म होने से पहले ही प्रदान कर दिया जाएगा।

By Lokesh Solanki

Publish Date: Fri, 18 Oct 2024 05:53:39 PM (IST)

Updated Date: Fri, 18 Oct 2024 05:55:39 PM (IST)

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सभी कर्मचारियों, अधिकारियों को दीपावली के त्योहार से पूर्व माह अक्टूबर का वेतन भुगतान करेगी।

मुख्य महाप्रबंधक प्रकाशसिंह चौहान ने बताया कि प्रबंध निदेशक रजनी सिंह के निर्देशानुसार केंद्रीय कार्मिक दावा प्रकोष्ठ, मुख्य अभियंता इंदौर क्षेत्र, मुख्य अभियंता उज्जैन क्षेत्र द्वारा अक्टूबर के वेतन दीपावली त्योहार के मद्देजर जारी माह के दौरान ही देने का निर्देश दिया गया है।

उक्त आदेश से कंपनी के करीब सात हजार नियमित श्रेणी के कार्मिकों के अलावा 17 हजार से ज्यादा आउटसोर्स कर्मचारियों को संबधित एजेंसी के माध्यम से अक्टूबर का वेतन अक्टूबर माह खत्म होने से पहले ही प्रदान कर दिया जाएगा।

Source link
#खशखबर #इदर #म #बजल #कपन #सभ #अधकरयकरमचरय #क #दपवल #स #पहल #दग #अकटबर #क #वतन
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-in-indore-electricity-company-will-give-october-salary-to-all-officers-and-employees-before-diwali-8355905
2024-10-18 12:25:39