बैठक में आज रखा जाएगा प्लान
राजस्थान, गुजरात, दिल्ली और उज्जैन सहित कुल 36 रूट की बसों का संचालन यहां से होगा, प्लान मंगलवार की बैठक में पेश किया जाएगा। बस ऑपरेटरों से संचालन को लेकर चर्चा करेंगे कि वे क्या सुविधाएं चाहते हैं, जिस पर मंथन किया जाएगा। बस स्टैंड के शुरू होने के बाद सारी गतिविधियां यहीं से होंगी। आइएसबीटी कुमेड़ी से 1400 बसों का संचालन किया जा सकता है, जिसमें 70 हजार यात्री नियमित सफर करेंगे।
एक नजर कुमेड़ी बस स्टैंड पर
-क्षेत्रफल: 5.82 हेक्टेयर
-लागत: 100.60 करोड़
-बसों का संचालन: 1400 प्रतिदिन
-यात्री प्रतिदिन: 70 हजार
-सुरक्षा: सीसीटीवी व सुरक्षा गार्ड
-वातानुकूल व्यवस्था: बस स्टैंड का हाल, रेस्टोरेंट, दुकानें व कार्यालय
-पार्किंग: अंडरग्राउंड
-कनेक्टिविटी: मेट्रो ट्रेन से
महाराष्ट्र रूट की बसें हो चुकी हैं बाहर
मालूम हो, प्रशासन और आरटीओ ने सख्ती करके मुंबई, पुणे और नासिक के अलावा अन्य रूट की लग्जरी बसों के संचालन को शहर से बाहर कर दिया है। उन्हें नायता मुंडला के आइएसबीटी से बसों के संचालन की अनुमति दी थी। हालांकि बड़े ट्रेवल्स संचालक अपने निजी स्थानों से बसें संचालित कर रहे हैं।
बेसमेंट में है बड़ी पार्किंग
यहां सभी सुविधाएं मिलेगी। बेसमेंट में 350 कार पार्क हो सकेंगी। इसके अलावा टू व फोर व्हीलर गाड़ियों की बड़ी पार्किंग ग्राउंड फ्लोर पर भी रहेगी। यात्री अपनी गाड़ी रखकर बस में सवार हो सकेंगे। पूरा बस स्टैंड सीसीटीवी कैमरों से लेस होगा। उसकी निगाह से कोई बच नहीं पाएगा। हर आने जाने वाले पर नजर होगी।
Source link
#खशखबर #नए #सल #पर #तन #रजय #स #जडग #एमप #सफर #हग #आसन #ISBT #Kumedi #ready #Buses #Rajasthan #Delhi #Gujarat #Ujjain #routes #run
https://www.patrika.com/indore-news/isbt-kumedi-ready-buses-on-rajasthan-delhi-gujarat-and-ujjain-routes-will-run-19258681