यात्रा होगी आसान
बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस इंदौर से बैंकॉक के लिए सीधी इंटरनेशनल फ्लाइट सेवाएं शुरू कर सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मार्च से पहले ही यात्रियों को एयरलाइन कंपनी की इस सुविधा का लाभ मिल सकता है। यात्री इंदौर-बैंकॉक फ्लाइट में ऑन बीड बुकिंग कराकर बैंकॉक में एक फ्लाइट चेंज करके कनाडा और यूएस पहुंच सकेंगे।
अराइवल वीजा फ्री
बैंकॉक, कनाडा और यूएस के आलावा यात्रियों को थाईलैंड का सफर करने का भी मौका मिलेगा। बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस को एयरलाइन से कनेक्ट करने के लिए थाईलैंड गवर्नमेंट से परमिशन मिल गई है। इससे आसानी से लोग यहां की यात्रा का लुत्फ उठा पाएंगे। खास बात तो ये है कि थाईलैंड की यात्रा के लिए यात्रियों को वीजा की जरुरत नहीं पड़ेगी। थाईलैंड सरकार ने भारतियों के लिए अराइवल वीजा फ्री कर दिया है।
Source link
#खशखबर #बकक #यएस #और #कनड #क #सफर #हआ #आसन #इदर #स #फलइट #सवए #हग #शर #Travel #Bangkok #Canada #easier #flight #services #start #Indore
https://www.patrika.com/indore-news/travel-to-bangkok-us-and-canada-becomes-easier-flight-services-will-start-from-indore-19186928