0

खुशदिल बोले- टीम में भारत को हराने का दम: पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने कहा- दबाव से निपटना होगा; टीम के सभी प्लेयर्स रिलैक्स- हारिस

खुशदिल बोले- टीम में भारत को हराने का दम: पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने कहा- दबाव से निपटना होगा; टीम के सभी प्लेयर्स रिलैक्स- हारिस

स्पोर्ट्स डेस्क5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

खुशदिल शाह ने पाकिस्तान के लिए 14 वनडे खेले हैं।

पाकिस्तानी ऑलराउंडर खुशदिल शाह का मानना है कि भारत स्ट्रॉन्ग टीम है पर हमारी टीम उन्हें हराने का दम रखती है। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ खुशदिल टीम के टॉप स्कोरर रहे थे। उन्होंने 69 रन की पारी खेली थी। हालांकि न्यूजीलैंड ने यह मैच 60 रन से जीता था।

भारत और पाकिस्तान 23 फरवरी को आमने-सामने होंगे। खुशदिल शाह ने टेलीकॉम एशिया से कहा, भारत शानदार टीम है। कोई भी टीम मैच हार सकती है। अगर हमने अपना ए गेम खेला, तो हम इंडिया को हरा देंगे।

हमें दबाव से निपटना होगा: खुशदिल खुशदिल ने इंटरव्यू में बताया, ‘हमें दबाव से निपटना होगा। जब भारत और पाकिस्तान खेलते हैं, तो पूरी दुनिया देखती है। जो टीम दबाव को बेहतर तरीके से हैंडल करती है, वह जीतती है और हमने ऐसा पहले भी किया है। हम एक मैच हार चुके हैं लेकिन अभी भी टूर्नामेंट में बने हुए हैं। हालांकि पहले मैच में हमारे बैटर खराब शॉट खेलकर आउट हुए थे।’

खुशदिल शाह ने पहले मैच में 69 रन बनाए थे।

खुशदिल शाह ने पहले मैच में 69 रन बनाए थे।

भारत के खिलाफ मैच को लेकर दबाव नहीं: हारिस पाकिस्तानी पेसर हारिस राऊफ ने भारत के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर कहा, ‘टीम के सभी प्लेयर्स रिलैक्स है। हम कोई दबाव नहीं ले रहे, इस मैच को दूसरे मैचों की तरह लेने की जरुरत है। हमने दुबई में पहले भी दो बार भारत को हराया है, इसलिए हम यहां की परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानते हैं। हमारा पूरा गेम प्लान मैच की सिचुएशन और पिच पर निर्भर करेगा

पाकिस्तान को हर हाल में जीतना होगा मुकाबला पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार के बाद पाकिस्तान के लिए अब डू आर डाई की सिचुएशन बन गई है। टीम को अगर टूर्नामेंट में बचे रहना है तो हर हाल में उसे रविवार को भारत को हराना होगा। वहीं भारत ने अपने कैम्पेन की शुरुआत शानदार जीत से की थी। टीम ने 20 फरवरी को बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया।

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में 3 बार जीता पाकिस्तान और भारत के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक पांच मुकाबले खेले गए हैं। इनमे से 3 में भारत को हार मिली है, जिसमें द ओवल में 2017 का फाइनल भी शामिल है।

2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हराया था।

2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हराया था।

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#खशदल #बल #टम #म #भरत #क #हरन #क #दम #पकसतन #ऑलरउडर #न #कह #दबव #स #नपटन #हग #टम #क #सभ #पलयरस #रलकस #हरस