30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन खुशबू सुंदर अक्सर अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में वह एक इवेंट में पहुंची थीं, जहां उन्होंने बताया कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हीरो ने उनसे छेड़छाड़ की कोशिश की थी। लेकिन उन्होंने समझौता करने के बजाय उस एक्टर को करारा सबक सिखाया।
दरअसल, गोवा में चल रहे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान खुशबू सुंदर ने अपने शुरुआती फिल्मी करियर के दिनों के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘मैं एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी। उस समय हीरो और मैं क्रू से थोड़ी दूर पर एक सीन शूट कर रहे थे। इसी बीच उस एक्टर ने मुझसे कहा था क्या साइकिल पर मेरा कोई चांस है?’
खुशबू सुंदर ने कहा, ‘यह सुनते ही मुझे बहुत तेज गुस्सा आ गया। मैंने उसी वक्त सीधा हीरो को जवाब दिया और कहा कि मेरी चप्पल का साइज 41 है, तो आप इससे यहीं पर मार खाएंगे या पूरी यूनिट के सामने खाना पसंद करेंगे। इसके बाद उसकी कभी हिम्मत नहीं हुई कि वह मुझसे कुछ कह सके।’
खुशबू सुंदर ने महिला सुरक्षा पर खुलकर बात करते हुए कहा, ‘महिलाओं को केवल फिल्म क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि हर जगह चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। आप इसे ऑटो, लोकल ट्रेन या यहां तक कि फ्लाइट में भी महसूस कर सकती हैं। लेकिन मैं महिलाओं से यह कहना चाहूंगी कि जब वे कभी भी ऐसा महसूस करें कि कोई उनके साथ गलत तरीके से पेश आ रहा है, तो उन्हें उसी वक्त अपनी आवाज उठानी चाहिए, ताकि उनका आने वाला भविष्य बेहतर हो।’
8 साल की उम्र में पिता ने किया था यौन उत्पीड़न एक इंटरव्यू में खुशबू ने अपने साथ हुए सेक्सुअल असॉल्ट पर खुलकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि उनके पिता ने उनके साथ यौन उत्पीड़न किया था, जब वो 8 साल थी। इतना ही नहीं खुशबू ने बताया था कि पिता उनकी मां को भी मारा-पीटा करते थे।
खुशबू ने 2010 में ज्वाइन की पॉलिटक्स बता दें कि खुशबू ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म ‘द बर्निंग ट्रेन’ से की, जिसमें वो बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आईं थीं। समय के साथ वो साउथ सिनेमा का जाना-माना चेहरा बन गईं। हालांकि, 2010 में उन्होंने पॉलिटिक्स जॉइन की थी।
Source link
#खशब #सदर #स #एकटर #न #क #थ #गलत #डमड #शटग #क #दरन #सइकल #पर #छडछड #क #कशश #क #एकटरस #न #दय #थ #करर #जवब
2024-11-23 13:07:14
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fkhushbu-sundar-recall-an-incident-of-inappropriate-behavior-towards-her-emphasizing-need-for-safety-in-film-industry-134006422.html