अशोका गार्डन इलाके में दूसरी मंजिल से गिरकर 55 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के बेटे की 15 दिन बाद शादी है। घर में शादी की तैयारियों के बीच पिता, बेटे की लगुन के संबंध में होने वाले समधी से मिलने उनके घर गए थे। वह दूसरी मंजिल पर थे, तभी नीचे आ ग
.
थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि सेमराकलां निवासी दीवान सिंह के बड़े बेटे वीरेंद्र राजपूत की शादी 20 जनवरी की है। दो दिन बाद लगुन आना थी। इसी सिलसिले में दीवान सिंह होने वाले समधी के घर बातचीत करने गए थे। बातचीत के बाद समधी किसी काम में व्यस्त हो गए।
इस बीच दीवान सिंह कब छत पर पहुंच गए, इसका पता किसी को भी नहीं चला। अचानक उनके नीचे गिरने की आवाज आई। समधी ने बाहर आकर देखा तो दीवान सिंह लहूलुहान पड़े थे। जांच अधिकारी दिनेश सिंह ने बताया कि छत पर रेलिंग न होने पर हादसा हुआ। मामले की जांच की जा रही है। दीवान सिंह के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा ड्राइवर है और छोटा बेटा प्रिंटिंग प्रेस में काम करता है।
#खशय #क #बच #मतम #बट #क #शद #स #दन #पहल #पत #क #मत #समध #क #घर #क #छत #स #गर #Bhopal #News
#खशय #क #बच #मतम #बट #क #शद #स #दन #पहल #पत #क #मत #समध #क #घर #क #छत #स #गर #Bhopal #News
Source link