0

खुशी बांटने का बढ़ा कारवां, जुड़ रहे हाथ से हाथ | Patrika News

दिवाली खुशियों वाली अभियान में शहरवासी दिखा रहे भागीदारी

किसी ने 2500 तो किसी ने एक ही दिन में वितरित किए 11 हजार दीए

थाने से लेकर गार्डन तक हस्तनिर्मित वस्तुएं खरीदने का संकल्प

इंदौर। दिवाली खुशियों वाली अभियान में जहां कई हुनरमंदों के बनाए मिट्टी के दीयों की खूब बिक्री हो रही है, वहीं जरूरतमंदों के लिए भी रोजगार के नए रास्ते खुले हैं। बड़ी संख्या में सामाजिक संस्थाएं, विभिन्न संगठन और लोग अभियान से जुड़ रहे हैं। जगह-जगह संकल्प, दीपक वितरण का आयोजन किया जा रहा है। अंतर्मुखी मुनि पूज्य सागर महाराज की प्रेरणा और पत्रिका की भागीदारी के साथ अंतर्मुखी गुरुभक्त परिवार, श्रीफल परिवार से रेखा संजय जैन, कमलेश जैन के संयोजन में सोमवार को भी कई जगह आयोजन हुए।

जरूरतमंदों को बांटे मिट्टी से बने 11 हजार दीए

संस्था मीनाक्षी सेवा समिति की ओर से बिजासन रोड स्थित अखंड धाम आश्रम पर जरूरतमंदों को 11 हजार मिट्टी के दीए वितरित किए गए। सेवा समिति के अध्यक्ष बलराम सोनी और संयुक्त सचिव मनीष कुमावत ने बताया कि महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप के सानिध्य और समाजसेवी हरि अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में सेवा कार्य किया गया। कार्यक्रम में राम-बलराम सोनी मित्र मंडल ने भी अपनी भागीदारी निभाई। इस अवसर पर अखंड धाम आश्रम के संत राजानंद, सचिन सांखला, भावेश दवे, किशोर गोयल, मुरलीधर धामानी, पलकेश कछवाहा, ओम कुशवाह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

श्रावकों को दीपक के पैकेट

अतिशय क्षेत्र नवग्रह ग्रेटर बाबा परिसर में दर्शन करने वाले श्रावकों को दस-दस दीपक का एक पैकेट दिया गया। अध्यक्ष नरेंद्र शकुंतला वेद ने यह कहा कि यह क्रम दो दिन तक चलेगा।

थाने में मानवीयता, दीए वितरित

तिलक नगर थाने का नजारा सोमवार को अलग ही दिखा। यहां थाना प्रभारी थाना प्रभारी मनीष लोधा के नेतृत्व में पुलिसकर्मी पीडि़त मानवता की सेवा में आगे आए और सामाजिक सरोकार में भागीदारी दर्ज करवाई। थाना प्रभारी लोधा ने 1100 दीपक दान दिए। यहां स्वदेशी वस्तुओं के अधिकाधिक इस्तेमाल के साथ ही जरूरतमंदों को दीपक वितरित किए गए। इस दौरान थाने के लल्लू गोस्वामी, अशोक बुनकर, देवेंद्र राठौर, अखिलेश सिसोदिया, अखिलेश जावेरिया मौजूद रहे।

संकल्प के साथ मदद

तिलक नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से न केवल दीपक वितरित किए गए बल्कि इस दीपावली अधिकाधिक हस्तनिर्मित वस्तुएं खरीदने का संकल्प भी किया गया। इस दौरान दिनेश चौहान, अखिलेश सिसोदिया, वीरेंद्र जैन, राजेश जैन, गौरव जैन, राम, चंद्र शेखर पाल मौजूद थे।

ढाई हजार दीपक दान

समाजसेवी किशोर गोयल के परिवार ने पत्रिका अभियान की सराहना की है। बड़ी संख्या में समाजजन से संकल्प कराने के बाद गोयल परिवार के गोमती हीरालाल गोयल, रुक्मिणी गोपालदास गोयल, शैली अंकित गोयल, रेखा किशोर गोयल, रिधवी गोयल और अमायरा गोयल ने दिवाली खुशियों वाली अभियान में सहभागिता जताते हुए ढाई हजार दीपक जरूरतमंदों को रोजगार के लिए दिए।

1000 दीपक वितरण के साथ संकल्प

स्कीम नंबर 140 में पत्रिका अभियान के तहत रहवासियों, समाजसेवियों ने संकल्प किया कि इस दीपावली स्वदेशी वस्तु का उपयोग करेंगे। साथ ही 1000 दीपक जरूरतमंदों को वितरित किए ताकि वे रोजगार प्राप्त कर सकें। इस मौके पर हाफीज खान, शाहनाज, रमेश शर्मा,उषा शर्मा, निर्मल दुबे, कैलाश सुभेदार, अमिता खरे,उषा साहू,आशा पंचोली, पूजा पंडित सहित कई लोग मौजूद थे।

रहवासियों ने किया संकल्प

साकेत नगर स्थित गार्डन पर रहवासियों ने संकल्प किया कि इस दीपोत्सव अधिकाधिक हस्तनिर्मित वस्तुएं खरीदेंगे। साथ ही 500 दीपक जरूरतमंदों को वितरित किए। इस मौके पर संजय सक्सेना, कैलाशचंद्र शाह, विशाल बौरासी, प्रहलाद सिंह मोघा ,अनिल वाघवान, जगदीश शाह, सरिता ऋषि ,रुचिका नाडकर उपिस्थत रहे।

….

Source link
#खश #बटन #क #बढ #करव #जड #रह #हथ #स #हथ #Patrika #News
https://www.patrika.com/news-bulletin/the-caravan-of-sharing-happiness-grew-people-joined-hands-19105789