0

खूंटा उखाड़ने के शक में दंपती को लाठी-डंडों से पीटा: तीन लोगों पर केस दर्ज; सीधी जिले के माटा गांव की घटना – Sidhi News

सीधी जिले के माटा गांव में केवट दंपती पर दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना का वीडियो रविवार को सामने आया। पीड़ित परिवार ने मझौली थाने में शिकायत की है। पुलिस ने धारा 155 के तहत मामूली अपराध दर्ज किया है।

.

पीड़ित बबलू केवट ने बताया कि भीमसेन मिश्रा, पप्पू मिश्रा और मोहित मिश्रा ने उन्हें और रामकृपाल केवट को लाठी-डंडों से पीटा। आरोपियों ने पुरानी रंजिश और खूंटा उखाड़ने के शक में यह हमला किया।

पीड़ित परिवार का कहना है कि इससे पहले भी दबंगों ने उनके साथ मारपीट की थी। पुलिस के सख्त कार्रवाई नहीं करने से आरोपी बेखौफ हैं। थाना प्रभारी से शिकायत के बाद भी कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है।

पीड़ितों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। परिवार का आरोप है कि आरोपी दबंगों को राजनीतिक समर्थन प्राप्त है। इसी कारण पुलिस उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने से बच रही है। यह घटना तीन दिन पुरानी बताई जा रही है।

न्याय के लिए भटक रहा परिवार

पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही हैं। वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस घटना के बाद गांव में भी भय का माहौल बना हुआ है।

प्रशासन से न्याय की मांग

पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री और उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है, ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके और भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

थाना प्रभारी मझौली दीपक सिंह बघेला ने बताया कि दोनों पक्षों में विवाद हुआ था जहां धारा 155 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

#खट #उखड़न #क #शक #म #दपत #क #लठडड #स #पट #तन #लग #पर #कस #दरज #सध #जल #क #मट #गव #क #घटन #Sidhi #News
#खट #उखड़न #क #शक #म #दपत #क #लठडड #स #पट #तन #लग #पर #कस #दरज #सध #जल #क #मट #गव #क #घटन #Sidhi #News

Source link