0

खेड़ा में मिले बुजुर्ग को परिजन को सौंपा: अधिकारियों ने जिला निर्वाचन कार्यालय से पता खोजा, जबलपुर के तिहाड़ी गांव का निवासी – shajapur (MP) News

4 अक्टूबर को कोतवाली पुलिस को मिला था वृद्ध।

शाजापुर में जिला प्रशासन और कोतवाली पुलिस ने एक वृद्ध को अपने परिजनों को सौंपा। 4 अक्टूबर को कोतवाली थाने की डायल 100 को सूचना मिली कि खेड़ा गांव में एक बुजुर्ग रो रहा है। पुलिस वृद्ध को अपने साथ लेकर आई थी। शनिवार को इन्हें परिजन को सौंपा गया है।

.

सामाजिक न्याय विभाग के समग्र संयोजक नरेन्द्र तिवारी ने दोपहर 2 बजे बताया कि पुलिस के माध्यम से एक बुजुर्ग को वृद्धाश्रम भिजवाया गया। बुजुर्ग बोलने और सुनने में असमर्थ थे जिसके कारण वे परिवार का पता नहीं बता पा रहे थे। हम सभी लोगों ने बुजुर्ग की परेशानी को देखते हुए उन्हें परिवार से मिलाने का निश्चय किया।

बुजुर्ग परिवार से मिलकर बहुत खुश हुए और जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया।

वहीं हमने बुजुर्ग का पता जिला निर्वाचन कार्यालय के सहयोग से बहुत प्रयास के बाद निकाल लिया और तिहाड़ी गांव के BLO से बात की और पता किया कि बुजुर्ग रामस्वरूप जबलपुर के तिहाड़ी गांव के रहने वाले हैं। इनके दामाद को आज यहां बुलाकर उनके सुपुर्द किया है।

इसमें विशेष रूप से सहयोग प्रशासनिक अधिकारी मुकेश कुशवाह, विशेष शिक्षक उमेश पालीवाल तथा थाना कोतवाली से एसआई सुरेंद्र मेहता और प्रधान आरक्षक रवि सिंह सेंगर का भी विशेष सहयोग रहा।

#खड #म #मल #बजरग #क #परजन #क #सप #अधकरय #न #जल #नरवचन #करयलय #स #पत #खजजबलपर #क #तहड #गव #क #नवस #shajapur #News
#खड #म #मल #बजरग #क #परजन #क #सप #अधकरय #न #जल #नरवचन #करयलय #स #पत #खजजबलपर #क #तहड #गव #क #नवस #shajapur #News

Source link