खेतों में जाकर पाइप और नोजल चुराने वाले दो बदमाशों को चौरई पुलिस ने आज (शुक्रवार) गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से करीब 1 लाख 19 हजार 500 रुपए कीमत के 383 पाइप और 24 नोजल बरामद हुए हैं। टीआई गणपत उइके ने बताया कि तीन अलग-अलग लोगों ने पाइप चोरी की चौरई थ
.
बिछुआ के किसान ओमकार ईश्वर सिंह ठाकुर के खेत से शातिर चोरों ने 19 हजार 500 के 65 पाइप, धमनिया के किसान मनोहर पिता मक्खूलाल माहोरे बांकानागनपुर के खेत में लगे 60 हजार रुपए के 140 पाइप और मढ़ई के किसान विनोद पिता भगवत प्रसाद सनोडिया के खेत से 50 हजार रुपए कीमत के 78 पाइप और 12 नोजल चुराए थे। तीनों किसानों के यहां अलग-अलग समय में चोरी की वारदात हुई थी।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो 2 संदिग्ध एक वाहन में पाइप लगाकर ले जाते नजर आए। इसके बाद आरोपी राकेश चंद्रवंशी निवासी पिपरिया फतेपुर एवं शिवासिंह परिहार निवासी बिछुआ को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि एक अन्य साथी राकेश चंद्रवंशी के बोलेरो वाहन से पाइप चोरी करते थे।
#खत #स #पइप #चर #करन #वल #द #बदमश #गरफतर #एक #अब #भ #फरर #ससटव #स #पकड़ #गए #Chhindwara #News
#खत #स #पइप #चर #करन #वल #द #बदमश #गरफतर #एक #अब #भ #फरर #ससटव #स #पकड़ #गए #Chhindwara #News
Source link