शिवपुरी के कांकर गांव में शुक्रवार शाम खेत की मेढ़ को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान सरपंच और उसके परिवार पर जानलेवा हमला किया गया। हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज ग्वालियर में चल रहा
.
घटना शुक्रवार शाम की है। सूचना मिलने पर एडिशनल संजीव मुले मौके पर पहुंचे। इस मामले में 18 लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
दो बार पहले किया था हमला कांकर पंचायत के सरपंच राजा भैया गुर्जर ने बताया कि गांव के माखन राजपूत से उनका खेत की मेढ़ और रास्तों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। साल 2011 और 2018 में भी माखन राजपूत ने उनके और उनके परिवार पर हमला किया था। सरपंच ने बताया कि शुक्रवार शाम जब वो अपने भाई वीरेन्द्र गुर्जर, अभिषेक गुर्जर, भतीजा हरिओम गुर्जर, मौसा राधाकृष्ण गुर्जर उनका बेटा सतेंद्र गुर्जर खेत पर थे। तभी हमलावरों ने जान से खत्म करने की बात कहते हुए उनके ऊपर लाठियों से हमला कर दिया। हमलावरों में माखन, शिवम्, हरेन्द्र, हीरेन्द्र, राजवीर, शिवराज, निहाल और अभिषेक राजपूत शामिल थे।
खाद लेने गांव आए मौसा की हुई मौत सरपंच गुर्जर ने बताया कि वो और उनके भाई वीरेन्द्र तो वहां से भागकर बाहर निकल गए, लेकिन उनके मौसा राधाकृष्ण, भतीजा हरिओम, भाई अभिषेक और राधाकृष्ण के बेटे सतेंद्र को हमलावरों ने पकड़ लिया और लाठियों से बुरी तरह पीटा। जब उन्हें लगा की उनकी मौत हो गई है तो छोड़कर भाग गए। इस दौरान मौसा राधाकृष्ण की मौत हो गई, वो खाद लेने अपने बेटे के साथ गांव आए थे।
18 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज सीहोर थाना प्रभारी राघवेन्द्र यादव ने बताया कि माखन राजपूत समेत 18 लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। रविवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
#खत #क #मढ #क #ववद #म #सरपच #परवर #पर #हमल #खद #लन #आए #मस #क #मत #तन #गभर #लग #पर #हतय #क #कस #दरज #Shivpuri #News
#खत #क #मढ #क #ववद #म #सरपच #परवर #पर #हमल #खद #लन #आए #मस #क #मत #तन #गभर #लग #पर #हतय #क #कस #दरज #Shivpuri #News
Source link