0

खेत के पानी के विवाद में जानलेवा हमला; VIDEO: रीवा में घर में घुसकर तलवार से वार; महिला-बच्ची को भी जान से मारने की धमकी – Rewa News

हमले का वीडियो भी सामने आया है।

रीवा जिले के थाना रायपुर कर्चुलियान के ग्राम पंचायत गोरगांव में होली की रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कुछ दबंगों ने घर में घुसकर एक परिवार पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में अश्विनी तिवारी नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

.

घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है, लेकिन इसका वीडियो शुक्रवार रात सामने आया, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी। पीड़ित परिवार के अनुसार, आरोपियों ने महिलाओं और नाबालिग बच्ची को भी धमकाया और हमला करने की कोशिश की।

पीड़ित परिवार ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।

खेत में पानी लगाने की बात पर विवाद हुआ पुलिस के अनुसार, हमला खेत में पानी लगाने के मामूली विवाद के बाद हुआ। मुख्य आरोपी भगवानदीन पटेल बताया जा रहा है, जिसने पीड़ित पर तीन बार तलवार से वार किया। हमला करने के बाद आरोपी फरार हो गए।

एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई की गई। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश जारी है।

पीड़ित परिवार ने मांगी सुरक्षा पीड़ित अश्विनी तिवारी ने कहा कि “हमारा पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है। मामूली विवाद में हमारी हत्या करने की कोशिश की गई।” वहीं, पुलिस ने मुख्य आरोपी भगवानदीन पटेल समेत अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Frewa%2Fnews%2Frewa-man-entered-house-occasion-festival-was-stabbed-with-sword-134643950.html
#खत #क #पन #क #ववद #म #जनलव #हमल #VIDEO #रव #म #घर #म #घसकर #तलवर #स #वर #महलबचच #क #भ #जन #स #मरन #क #धमक #Rewa #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/rewa/news/rewa-man-entered-house-occasion-festival-was-stabbed-with-sword-134643950.html