मुरैना के जौरा क्षेत्र के बिलगांव में एक बुजुर्ग को सांप ने काट लिया। गंभीर अवस्था में बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। घटना बीते दिन गुरुवार की है।
.
बता दें कि, बुजुर्ग रामदीन रजक, उम्र 65 वर्ष, निवासी बिलगांव, अपने गांव के खेत में काम कर रहा था। इस समय खेतों में सिंचाई का काम चल रहा है। जिन जगहों से खेत की मेड़ कट गई है, वहीं पर उनको पूरने का काम कर रहा था।
इसी दौरान एक काला सांप खेत के एक किनारे से निकला और उसने बुजुर्ग को काट लिया। बुजुर्ग रामदीन ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। उसके साथ में खेत में उसके परिवार के अन्य लोग भी काम कर रहे थे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे परिवार वाले जल्द ही बुज़ुर्ग को जौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बुजुर्ग को चक्कर आने लगे और वह वहीं पर बेहोश हो गया।
बाद में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद बुजुर्ग के परिवार के भतीजे विकास रजक पुत्र कमलेश रजक ने जौरा थाने में पहुंच कर मामले की सूचना दी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।
#खत #म #कम #कर #रह #बजरग #क #सप #न #कट #परवर #वल #न #पहचय #असपतल #डकटर #न #मत #घषत #कय #Morena #News
#खत #म #कम #कर #रह #बजरग #क #सप #न #कट #परवर #वल #न #पहचय #असपतल #डकटर #न #मत #घषत #कय #Morena #News
Source link