मुलताई क्षेत्र के साइखेड़ा थाना के जूनापानी में रविवार रात 8:00 बजे एक किसान के खेत में आग लग जाने से 6 ट्राली भूसा जलकर खाक हो गया। दमकल को सूचना मिलने पर दमकल मौके पर पहुंची और 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।
.
दमकल के कर्मचारी राकेश बारंगे, विजय बडघरे ने बताया कि जूनापानी निवासी मंडू धुर्वे के खेत में अज्ञात कारणों से आग लगी थी। सूचना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची, जिसने 1 घंटे की मशक्कत के बाद जैसे तैसे आग पर काबू पाया है। आगजनी में लगभग 15 से 20 हजार का नुकसान होना बताया जा रहा है।
आग इतनी तेज थी कि दूर तक उसकी लपेट नजर आ रही थीं, यदि दमकल सही समय पर आग पर काबू नहीं पाती तो आसपास के खेतों में आग फैल सकती थी और मडू धुर्वे की खेत में रखा सोयाबीन पूरी तरह जल जाता, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो जाता।
#खत #म #लग #आग #टरल #भस #खक #दमकल #न #घट #बद #पय #कब #हजर #क #नकसन #Multai #News
#खत #म #लग #आग #टरल #भस #खक #दमकल #न #घट #बद #पय #कब #हजर #क #नकसन #Multai #News
Source link