0

खेत से मिट्टी उत्खनन पर कार्रवाई: रौन SDM ने 4 ट्रैक्टर 1 जेसीबी, 40 ट्रॉली मिट्टी जब्त की, कॉलेज निर्माण में हो रहा था इस्तेमाल – Bhind News

मौके पर कार्रवाई करते हुए लहार एसडीएम यादव व प्रशासनिक अमला।

भिंड के रौन थाना क्षेत्र के ग्राम बिरखड़ी में खेत से अवैध रूप से मिट्टी उत्खनन किए जाने पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया। लहार एसडीएम विजय यादव ने मौके से एक जेसीबी और चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त कर थाने में रखवाया।

.

एसडीएम ने बताया कि खेत से लगभग 40 ट्रॉली मिट्टी निकाली गई। उत्खननकर्ता ने सरकारी अफसरों को बताया कि इस मिट्टी का कॉलेज के भवन निर्माण में इस्तेमाल हो रहा है। निर्माण कार्य एसएस कंस्ट्रक्शन कर रही है, कंपनी ने स्थानीय किसानों की जमीन से मिट्‌टी का उत्खनन किया है।

अनुमति संबंधी जानकारी लेने पर खनिज अधिकारी दिनेश डुडवे ने बताया कि उत्खनन की अनुमति नहीं दी गई। इस पर एसडीएम यादव ने खनिज विभाग को उत्खननकर्ताओं और जमीन मालिक पर एफआईआर कराने के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार श्रीनिवास शर्मा और रौन थाना पुलिस बल मौजूद रहा।

मौके पर कार्रवाई करते अधिकारी।

#खत #स #मटट #उतखनन #पर #कररवई #रन #SDM #न #टरकटर #जसब #टरल #मटट #जबत #क #कलज #नरमण #म #ह #रह #थ #इसतमल #Bhind #News
#खत #स #मटट #उतखनन #पर #कररवई #रन #SDM #न #टरकटर #जसब #टरल #मटट #जबत #क #कलज #नरमण #म #ह #रह #थ #इसतमल #Bhind #News

Source link