मध्यप्रदेश के सहकारिता एवं खेल युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग जबलपुर प्रवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कोसमघाट पहुंचकर वॉटर स्पोर्ट्स के लिए चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया।
.
जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और आर्मी के अफसरों के साथ निरीक्षण के बीच मंत्री सारंग ने मोटरबोट के जरिए वॉटर स्पोर्ट्स संचालित करने से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
खेल, खिलाड़ी और खेल मैदान पर किया जा रहा है काम
मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री सारंग ने कहा कि केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हर क्षेत्र से युवा अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करें। इसी उद्देश्य से खेल, खिलाड़ी और खेल मैदान के फार्मूले को बढ़ावा दिया जा रहा है और इसके लिए कार्य तेज कर दिए गए हैं।
इसी के तहत कोसमघाट में वॉटर स्पोर्ट्स की संभावनाओं को तलाशने के लिए निरीक्षण किया गया है।
उन्होंने आगे कहा, “वॉटर स्पोर्ट्स संचालित करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं, और यहां एक उत्कृष्ट वॉटर स्पोर्ट्स हब तैयार करने की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है। निरीक्षण के बाद जल्द ही जबलपुर में वॉटर स्पोर्ट्स को लेकर काम शुरू किया जाएगा।”
वॉटर स्पोर्ट्स हब बनने से खेल प्रतिभाओं को मिलेगा मंच
कोसमघाट में वॉटर स्पोर्ट्स हब बनाए जाने से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि खेल प्रतिभाओं को भी एक नया मंच मिलेगा। इससे खिलाड़ी देश और विदेश में आयोजित प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर भारत का नाम रोशन कर सकेंगे।
#खल #एव #यव #कलयण #मतर #वशवस #सरग #पहच #जबलपर #कसमघट #वटर #सपरटस #म #क #बटग #वधयककलकटर #और #एसप #रह #मजद #Jabalpur #News
#खल #एव #यव #कलयण #मतर #वशवस #सरग #पहच #जबलपर #कसमघट #वटर #सपरटस #म #क #बटग #वधयककलकटर #और #एसप #रह #मजद #Jabalpur #News
Source link