0

खेल के मैदान पर उतरीं टीवी एक्ट्रेसेस: बोलीं- YBL से जुड़ना एक बेहतरीन अवसर, अब युवा एथलीट्स को बैडमिंटन के लिए करेंगे प्रेरित

1 घंटे पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक

स्पोर्ट्स और ग्लैमर की दुनिया को एक साथ लाकर भारतीय बैडमिंटन को एक नई ऊंचाई देने की दिशा में युवा बैडमिंटन लीग (YBL) के संस्थापक पवन जांगिड़ और YBL के सीईओ और सह-संस्थापक कैप्टन विनीत चतुर्वेदी ने महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान युवा बैडमिंटन लीग की जर्सी और ट्रॉफी के अनावरण का भव्य आयोजन हुआ।

इस खास मौके पर टीम की ओनर्स रिया सेन, उर्वशी ढोलकिया, गीतांजली मिश्रा, आस्था चौधरी, दीपशिखा नागपाल, फलक नाज, गुरप्रीत कौर चड्ढा, उपासना सिंह, युवा बैडमिंटन लीग के बोर्ड मेंबर एमडी देसी रॉकस्टार और युवा बैडमिंटन लीग के बोर्ड मेंबर के सीईओ और सह-संस्थापक कैप्टन विनीत चतुर्वेदी ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की।

युवा बैडमिंटन प्रतिभाओं को बढ़ावा देगा- रिया सेन

टीम ओनर रिया सेन ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा- खेल और मनोरंजन दोनों लोगों को जोड़ने और प्रेरित करने का काम करते हैं। युवा बैडमिंटन लीग का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद खास है, क्योंकि यह एक ऐसा मंच प्रदान करता है जो भारत में युवा बैडमिंटन प्रतिभाओं को बढ़ावा देगा। इस लॉन्च इवेंट की ऊर्जा अद्भुत थी और मैं इस लीग के आगे बढ़ने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा- आस्था चौधरी

आस्था चौधरी ने कहा- युवा बैडमिंटन लीग का हिस्सा बनना रोमांचक है। हम बहुत ही इंटरेस्टिंग और यूनीक कॉन्सेप्ट लेकर आए हैं। हमारे देश में बैडमिंटन की कोई लीग नहीं है। इसमें आठ टीम है। दिलचस्प बात यह है कि सब टीम की ओनर्स फीमेल हैं। ऐसा बहुत कम होता है कि किसी लीग की महिलाएं ओनर्स हैं। इससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। इस लीग का मुख्य उद्देश्य गांव और छोटे शहरों के लड़के और लड़कियां आगे बढ़ाना है।

खिलाड़ियों को प्रोफेशनल लेवल पर ट्रेंड करेंगे- गीतांजली मिश्रा

गीतांजली मिश्रा ने कहा- बैडमिंटन एक ऐसा खेल है, जिसे हमारी देश की पूरी जनसंख्या में से 90 प्रतिशत लोगों ने खेला है। इस खेल को इंटरनेशनल स्तर पर ले जाने की हमारी कोशिश है। इसमें ऐसे खिलाड़ियों को शामिल करेंगे जिनके पास सुविधाओं और संसाधनों की कमी है। उनको प्रोफेशनल लेवल पर ट्रेंड करेंगे।

युवा एथलीटों को बैडमिंटन के लिए प्रोत्साहित करूंगी- दीपशिखा नागपाल

दीपशिखा नागपाल ने कहा- एक एक्ट्रेस होने के नाते फिटनेस मेरे जीवन का अहम हिस्सा है। मैं हमेशा मानती हूं कि खेल संतुलित जीवन जीने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। युवा बैडमिंटन लीग से जुड़कर मैं युवा एथलीटों को बैडमिंटन अपनाने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करना चाहती हूं। इस लॉन्च इवेंट का अनुभव शानदार था, जहां खेलों के प्रति समर्पित समान विचारधारा वाले लोगों से मिलने का अवसर मिला।

बड़े स्केल पर इस टीम को आगे लेकर जाएंगे- गुरप्रीत कौर चड्ढा

गुरप्रीत कौर चड्ढा ने कहा- इस लीग के माध्यम से बैडमिंटन को वर्ल्ड वाइड लेकर जाएंगे। आजकल की लड़कियां बहुत कुछ करना चाहती हैं, लेकिन उनके पास मौके नहीं होते हैं। कुछ परिवार में समस्या होती है, जिससे लड़कियां अपने पेरेंट्स से नहीं बोल पाती हैं कि वो क्या करना चाहती हैं। इस लीग के माध्यम से हम घर-घर पहुचेंगे तो बड़े स्केल पर इस टीम को आगे लेकर जाएंगे। मैं तो हमेशा यही कहती हूं कि जरूरी नहीं कि डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बने। अगर बच्चों में खेल का हुनर है तो उन्हें आगे बढ़ाना चाहिए।

बैडमिंटन इंडिया की तीसरी लीग है- फलक नाज

फलक नाज ने कहा- मैं हमेशा से खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और समर्पण से प्रभावित रही हूं। मैं खिलाड़ियों के सलेक्शन प्रोसेस में हर तरह से इन्वॉल्व रहूंगी। मैं उस क्षण का बहुत ही बेताबी से इंतजार कर रही हूं कि कब उनका चयन करूंगी। थोड़ी सी घबड़ाहट भी है, क्योंकि यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। क्रिकेट और कबड्डी के बाद बैडमिंटन इंडिया की तीसरी लीग है।

खिलाड़ियों के चेहरे मायने रखेंगे- उर्वशी ढोलकिया

उर्वशी ढोलकिया ने कहा- मनोरंजन जगत में इतने वर्षों तक काम करने के बाद, मैं अपनी ऊर्जा को किसी ऐसी चीज में लगाना चाहती थी जो वास्तव में बदलाव लाए। युवा बैडमिंटन लीग खेल पारिस्थितिकी तंत्र में योगदान करने और युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करता है। इस लीग में हमारे चेहरे नहीं बल्कि खिलाड़ियों के चेहरे मायने रखेंगे।

बैडमिंटन के परिदृश्य को बदलने के लिए तैयार हैं- उपासना सिंह

उपासना सिंह ने कहा- मेरे लिए यह नई शुरुआत है। खेल मुझे हमेशा से बहुत अच्छे लगते हैं। बैडमिंटन हम सबने बचपन से खेला है,लेकिन बैडमिंटन को वह मुकाम नहीं मिला जो क्रिकेट को मिला है। बहुत सारी लड़कियां अच्छी खिलाड़ी हैं, लेकिन कई कारणों से वहां तक नहीं पहुंच पाती हैं। भारत में बैडमिंटन के परिदृश्य को बदलने के लिए तैयार है। जब मनोरंजन और एथलेटिक्स एक साथ आते हैं, तो यह लीग एक महत्वपूर्ण बदलाव लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है, यह साबित करते हुए कि खेल वास्तव में प्रेरित करने, एकजुट करने और जीवन बदलने की शक्ति रखते हैं।

विनर बनना है तो मेहनत खूब करनी पड़ेगी- एमडी देसी रॉकस्टार

युवा बैडमिंटन लीग के बोर्ड मेंबर एमडी देसी रॉकस्टार ने कहा- मैं कैप्टन विनीत चतुर्वेदी और युवा बैडमिंटन लीग के संस्थापक पवन जांगिड़ को धन्यवाद देता हूं कि इनकी वजह से युवा बैडमिंटन लीग शुरू होने जा रही है। इस लीग में उन लोगों को मौका मिलेगा जो टैलेंटेड होगा और जो अपनी मेहनत के बल पर आगे बढ़ने की क्षमता होगी। हमारे यहां एक कहावत है कि बेटा मेहनत करोगे रंग लाओगे। इसमें कुछ अड़चनें भी आएंगी, लेकिन अगर विनर बनना है तो मेहनत खूब करनी पड़ेगी।

भारतीय खेल जगत में एक बड़ा बदलाव लाने जा रहे हैं- हरभजन सिंह

युवा बैडमिंटन लीग के लीग कमिश्नर हरभजन सिंह ने कहा- मुझे YBL के लीग कमिश्नर की जिम्मेदारी निभाने का गर्व है। भारत में बैडमिंटन की अपार संभावनाएं हैं और यह लीग भारतीय खेल जगत में एक बड़ा बदलाव लाने जा रही है। मैं इस लीग को सफल बनाने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हूं।

यह बैडमिंटन क्रांति का एक अभिन्न हिस्सा है- पवन जांगिड़

युवा बैडमिंटन लीग के संस्थापक पवन जांगिड़ ने कहा- YBL सिर्फ एक खेल लीग नहीं है, बल्कि यह बैडमिंटन क्रांति का एक अभिन्न हिस्सा है। हमारे सेलिब्रिटी टीम ओनर्स की मौजूदगी इस लीग में उत्साह, ऊर्जा और अपार लोकप्रियता जोड़ती है, जिससे खेल और मनोरंजन के बीच एक सेतु बनता है।

यह मील का पत्थर साबित होगी- कैप्टन विनीत चतुर्वेदी

युवा बैडमिंटन लीग के सीईओ और सह-संस्थापक कैप्टन विनीत चतुर्वेदी ने कहा- इन प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों के समर्थन से हम बैडमिंटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का लक्ष्य रखते हैं। इनकी प्रेरणा और प्रभाव से युवा एथलीटों को आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलेगा और YBL भारतीय खेल जगत के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।

Source link
#खल #क #मदन #पर #उतर #टव #एकटरसस #बल #YBL #स #जडन #एक #बहतरन #अवसर #अब #यव #एथलटस #क #बडमटन #क #लए #करग #पररत
2025-03-25 12:08:40
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fnews%2Ftv-actresses-entered-the-playground-134707109.html