खेल मंत्रालय ने WFI से बैन हटाया, 16 महीने बाद लिया फैसला, संजय सिंह ही रहेंगे अध्यक्ष
Last Updated:
खेल मंत्रालय ने अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप की जल्दबाजी में घोषणा करने के कारण 24 दिसंबर 2023 को डब्ल्यूएफआई को निलंबित कर दिया था.
खेल मंत्रालय ने WFI से हटाया बैन.
हाइलाइट्स
- खेल मंत्रालय ने WFI से निलंबन हटाया.
- संजय सिंह WFI के अध्यक्ष बने रहेंगे.
- WFI अब घरेलू और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित कर सकेगा.
नई दिल्ली. खेल मंत्रालय ने मंगलवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) पर लगा निलंबन वापस ले लिया. जिससे उनके लिए घरेलू प्रतियोगिताओं के आयोजन और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए राष्ट्रीय टीमों के चयन का रास्ता साफ हो गया. मंत्रालय ने अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप की जल्दबाजी में घोषणा करने के कारण 24 दिसंबर 2023 को डब्ल्यूएफआई को निलंबित कर दिया था.
संजय सिंह के नेतृत्व वाली समिति ने 21 दिसंबर, 2023 को डब्ल्यूएफआई का चुनाव जीता था, लेकिन पूर्व डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के गढ़ गोंडा के नंदिनी नगर में राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए स्थल के चयन से सरकार नाराज थी. मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि डब्ल्यूएफआई ने सुधारात्मक कदम उठाए हैं, इसलिए उसने निलंबन हटाने का फैसला किया है.
जनवरी 2023 में, विनेश फोगट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और अन्य सहित ओलंपियन और अंतरराष्ट्रीय पहलवानों के एक समूह ने बृज भूषण द्वारा महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के कारण WFI को भंग करने की मांग करते हुए धरना दिया था. जिसके बाद बृजभूषण को निलंबन का सामना करना पड़ा था. उनकी जगह उनके करीबी संजय सिंह को WFI का अध्यक्ष बनाया गया था.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 11, 2025, 11:18 IST
खेल मंत्रालय ने WFI से बैन हटाया, 16 महीने बाद लिया फैसला
[full content]
Source link
#खल #मतरलय #न #WFI #स #बन #हटय #महन #बद #लय #फसल #सजय #सह #ह #रहग #अधयकष