खो-खो वर्ल्ड कप: दिल्ली में लगेगा महाकुंभ, भारत को पाकिस्तान-बांग्लादेश से मिलेगा कड़ा चैलेंज
नई दिल्ली. भारत की माटी में खेला जाने वाला खो-खो का पहली बार दिल्ली में वर्ल्ड कप होने जा रहा है. काउंट डाउन शुरू हो गया है. खास बात यह है कि इस खेल को देखने के लिए टिकट पर पैसे खर्च नहीं करने होंगे. खेलप्रेमी इसके टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में होने वाले इस खेल में 24 देश शिरकत करेंगे. 21 पुरुषों की टीम है और 20 महिला टीम भाग ले रही है.
खो-खो खेल का महाकुंभ 13 जनवरी से 19 जनवरी तक होगा. एशिया की टीमों में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश भी शामिल हैं. कॉमनवेल्थ गेम की तरह दिल्ली में खिलाड़ियों के ठहरने के लिए खेल गांव बसाने की भी योजना है, ताकि देश-विदेश में इस खेल की चर्चा हो सके. पुरुषों की चैंपियनशिप के लिए चमकदार नीली ट्रॉफी तैयार की गई है. महिलाओं के लिए हरी ट्रॉफी है, जो गतिशील भावना को दर्शाता है. इस खेल के शुभंकर तेजस और तारा हैं. तारा मार्गदर्शन और आकांक्षा का प्रतीक है और तेजस गति और टीमवर्क का.
खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने बताया कि वर्ल्ड कप भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के तत्वावधान में हो रहा है. यह विश्व कप खो-खो को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाने के लिए किया जा रहा है ताकि इसे ओलंपिक में शामिल कराया जा सके.
FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 17:01 IST
[full content]
Source link
#खख #वरलड #कप #दलल #म #लगग #महकभ #भरत #क #पकसतनबगलदश #स #मलग #कड #चलज