0

गंजबासौदा में कार की टक्कर से बाइक युवक की मौत: दूसरा गंभीर; हम्माली कर घर जा रहे थे, पुरानी मंडी के गेट के सामने हुआ हादसा – Vidisha News

गंजबासौदा में शुक्रवार रात हम्माली कर घर वापस लौट रहे बाइक सवार युवकों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है। उसे जिला अस्पताल विदिशा रेफर किया गया है।

.

हादसा बासौदा मंडी गेट के सामने हुआ। कृषि उपज मंडी में हम्माली का काम करने वाले सोनू और संतोष बाइक से शुक्रवार देर रात मंडी से वापस घर जा रहे थे, तभी पुरानी मंडी के गेट के सामने एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार सोनू और संतोष गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में बासौदा हॉस्पिटल में ले जाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को विदिशा जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद सोनू को मृत घोषित कर दिया। वहीं, संतोष अहिरवार को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती किया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है ।

बताया गया कि सोनू शादीशुदा है उसका एक छोटा लड़का है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

#गजबसद #म #कर #क #टककर #स #बइक #यवक #क #मत #दसर #गभर #हममल #कर #घर #ज #रह #थ #परन #मड #क #गट #क #समन #हआ #हदस #Vidisha #News
#गजबसद #म #कर #क #टककर #स #बइक #यवक #क #मत #दसर #गभर #हममल #कर #घर #ज #रह #थ #परन #मड #क #गट #क #समन #हआ #हदस #Vidisha #News

Source link