0

गड़ा धन निकालने का झांसा देकर ठगने वाला तांत्रिक गिरफ्तार: मुंबई में काटी फरारी, सागर लौटा तो पुलिस ने पकड़ा, 2 दिन की रिमांड पर – Sagar News

सागर में गड़ा धन निकालने का झांसा देकर कई लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाला तांत्रिक आरोपी देवीसिंह रजक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पिछले तीन महीने से फरार था। हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह सागर लौटा। इसी दौरान सिविल लाइन पुलिस ने उ

.

पुलिस के अनुसार, लोधीपुरा निवासी यशवंत पिता कंछेदी पटेल की शिकायत पर तांत्रिक देवीसिंह रजक, उसके बेटे कृष्णा रजक व पत्नी संध्या रजक के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। यशवंत ने एक शिकायती आवेदन दिया था, जिसमें उसने बताया कि तांत्रिक देवीसिंह से 11 जुलाई 2023 की शाम उसकी पहली बार मुलाकात हुई थी। इसके बाद 6 जनवरी 2025 के बीच देवी ने गड़ा धन निकलवाने के झांसे में फंसाकर 11.51 लाख रुपए की ठगी की। देवीसिंह उसे अलग-अलग मंदिरों में बुलाता था और पूजा-पाठ के नाम पर हर बार बड़ी रकम लेता था।

जब गड़ा धन नहीं मिला तो यशवंत ने आरोपी से रुपए वापस मांगे तो उसने कहा कि वह तो पूजा-पाठ में खर्च हो गए। इसके बाद जब यशवंत ने दबाव बनाया तो आरोपी देवी ने काला जादू कर जान से मारने की धमकी दी। इसी मामले में पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की है।

चेक बाउंस का हवाला देकर हाईकोर्ट से आरोपी ने ली जमानत पुलिस के अनुसार, दीपेश सेन की शिकायत पर तांत्रिक देवीसिंह रजक व उसके बेटे कृष्णा रजक के खिलाफ 29 अक्टूबर 2024 को धोखाधड़ी का पहला मामला पंजीबद्ध किया था। आरोपी ने दीपेश सेन से गड़ा धन निकलवाने के जाल में फंसाकर 10.95 लाख रुपए की ठगी की थी।

सागर से अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद उसने हाई कोर्ट में अपील की। पुलिस के अनुसार देवीसिंह जाल में फंसे लोगों से बैंक चेक ले लिया करता था। एफआईआर होने के पहले उसने दीपेश का चेक बाउंस कराकर केस दर्ज किया और इसी केस का हवाला देकर उसने हाई कोर्ट से जमानत ले ली थी।

20 से अधिक शिकायतें हैं आरोपी की तांत्रिक देवीसिंह के जाल में फंसकर ठगी का शिकार हुए 18 से 20 लोग पुलिस से शिकायत कर चुके हैं। इसके मजदूर से लेकर अपने रिश्तेदार तक शामिल हैं। ठगी करने के बाद आरोपी फरार हो गया। वह मुंबई समेत अन्य स्थानों पर रहकर फरारी काट रहा था। सिविल लाइन थाना प्रभारी लखनलाल ऊइके ने बताया कि धोखाधड़ी के आरोपी देवी रजक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी के मोबाइल की भी डिटेल खंगाली जा रही है।

#गड #धन #नकलन #क #झस #दकर #ठगन #वल #ततरक #गरफतर #मबई #म #कट #फरर #सगर #लट #त #पलस #न #पकड़ #दन #क #रमड #पर #Sagar #News
#गड #धन #नकलन #क #झस #दकर #ठगन #वल #ततरक #गरफतर #मबई #म #कट #फरर #सगर #लट #त #पलस #न #पकड़ #दन #क #रमड #पर #Sagar #News

Source link