उज्जैन के पास खाचरोद में कब्र से लाश गायब होने का सनसनीखेज मामले में शवों काे तांत्रिक क्रिया के लिए निकालने की बात सामने आई है। पुलिस की जांच में पता चला है कि तांत्रिक और उसके साथियों ने गड़ा धन निकालने और काला जादू करने के लिए महाशिवरात्रि की रात
.
खाचरोद थाना की चांपाखेड़ा पुलिस चौकी के गांव डोडिया में 26 फरवरी की सुबह लोगो को पता चला कि कब्र से लाश गायब है। वहां पर कुछ पूजा व अन्य सामान रखा हुआ था।
ऐसे पता चला सका पुलिस ने आसपास मस्जिद के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दो लोग पता पूछते हुए दिखाई दिए। खुफिया तंत्र एक्टिव करने पर पता लगा गांव डोडिया का ही कचरु चंद्रवंशी ने शिवरात्रि के एक दिन पहले दिन मंगलवार के दिन अपने घर कुछ तांत्रिकों को बुलाया था। ग्रामीण ने कचरु के घर का पता पूछते हुए उन्हें देखा था। उसी रात को कब्रिस्तान से शव गायब हो गया।
एसडीओपी पुष्पा प्रजापति ने बताया कि सुबह कब्रिस्तान में कब्र पर गड्ढे खुदे दिखाई देने के बाद शव के गायब होने की खबर से गांव में हडकंप मच गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को चिह्नित कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में डोंडिया गांव से एक ओर दो युवक राजस्थान बांसवाड़ा के शामिल होने का पता चलने के बाद मानव कंकाल के साथ छेड़छाड़ सहित 329/2 व 301 में एफआईआर दर्ज की है।
#गड़ #धन #नकलन #क #लए #कबर #स #चरए #शव #महशवरतर #पर #कल #जद #करन #ल #गए #थ #उजजन #रजसथन #क #तन #आरप #पकड़ए #Ujjain #News
#गड़ #धन #नकलन #क #लए #कबर #स #चरए #शव #महशवरतर #पर #कल #जद #करन #ल #गए #थ #उजजन #रजसथन #क #तन #आरप #पकड़ए #Ujjain #News
Source link