0

गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा: कलेक्टर बोले- जिला स्तरीय समारोह कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह 9 बजे से होगा – Mauganj News

कलेक्टर अजय ने मंगलवार को गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह पूरे जिले में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह कलेक्ट्रेट परिसर ग्राउंड में सुबह 9 बजे आरंभ होगा।

.

समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी। समारोह में पुलिस, होमगार्ड, स्काउट गाइड, एनसीसी आकर्षक परेड प्रस्तुत देंगी। समारोह में विभिन्न स्कूलों के बच्चे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। समारोह का समापन पुरस्कार वितरण से होगा।

गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का पीएम श्री कॉलेज के सभागार में आयोजन किया जाएगा। इसमें चित्र प्रदर्शनी और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।

गणतंत्र दिवस पर स्कूलों में विशेष मध्यान्ह भोजन का भी आयोजन होगा। सभी तहसीलों, नगर पंचायतों, जनपद पंचायतों और ग्राम पंचायतों में भी गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित होंगे। समस्त कार्यालयों में ध्वजारोहण सुबह 7 बजे से 8 बजे के बीच होगा।

कलेक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर सभी शासकीय भवनों को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा। रात में इनमें रोशनी की जाएगी। मुख्य समारोह में बैठक व्यवस्था, पंडाल, साउंड सिस्टम, मंच सज्जा, पुरस्कार वितरण पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था और अन्य समस्त व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। सभी अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियां निकलेंगी।

बैठक में कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के साथ पुलिस अधीक्षक मौके रसना ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर राजेश मेहता, एसडीएम मऊगंज बीके पांडे, एसडीएम हनुमना कमलेश पुरी, सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

#गणततर #दवस #क #तयरय #क #समकष #कलकटर #बल #जल #सतरय #समरह #कलकटरट #परसर #म #सबह #बज #स #हग #Mauganj #News
#गणततर #दवस #क #तयरय #क #समकष #कलकटर #बल #जल #सतरय #समरह #कलकटरट #परसर #म #सबह #बज #स #हग #Mauganj #News

Source link