0

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जगमगाएंगे दीप: इंदौर में बच्चों ने शहीदों और नेताओं के वेश में दी अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि – Indore News

रीगल तिराहे पर बनाए गई इंडिया गेट और अमर जवान ज्योति की प्रतिकृति पर बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुतियां दीं। अग्रवाल समाज इंदौर फाउंडेशन और सेवा सुरभि संस्था के ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने देश के महा

.

कार्यक्रम में बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी तक के वेश में प्रस्तुति दी और अमर जवान ज्योति पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। फाउंडेशन के प्रतिनिधि किशोर गोयल, संजय बांकड़ा और राजू समाधान ने बताया कि शाम होते ही बच्चों की यह अनूठी प्रस्तुति शुरू हो गई।

सेवा सुरभि के संयोजक ओमप्रकाश नरेड़ा, अनिल मंगल, गोविंद मंगल और चांदमल जैन ने सभी बाल कलाकारों का स्वागत किया। कार्यक्रम में विधायक महेंद्र हार्डिया, पार्षद नंदकिशोर पहाड़िया सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। समाजसेवी कुलभूषण मित्तल, अरविंद बागड़ी, जगदीश बाबाश्री समेत कई प्रमुख समाज बंधु भी मौजूद रहे।

फाउंडेशन ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत भी किया। आगामी कार्यक्रमों की श्रृंखला में 23 जनवरी को स्वामी विवेकानंद पर एकपात्रीय नाटक, 24 को डिजिटल अरेस्ट विषय पर सेमिनार और 25 जनवरी को शहीदों के परिवारजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

झंडा ऊंचा रहे हमारा ‘ अभियान में अब तीन प्रमुख आयोजन

12 जनवरी से जिला प्रशासन, इंदौर पुलिस, विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम की सहभागिता में संस्था सेवा सुरभि द्वारा चलाए जा रहे ‘ झंडा ऊंचा रहे हमारा ‘ अभियान में अब तीन प्रमुख आयोजन और होंगे। इनमें 23 जनवरी को सांय 7.30 बजे रवीन्द्र नाट्य गृह में पद्मश्री शेखर सेन का एक पात्रीय नाटक ‘विवेकानंद’ प्रमुख है । इस नाटक के मंचन में वन बंधु परिषद और रस भारती की सहभागिता भी होगी। कार्यक्रम संयोजक अनिल गोयल, सुरेश गर्ग और नवीन खंडेलवाल ने बताया कि पद्मश्री शेखर सेन का यह नाटक अपने आप में अदभुत और अनूठा आयोजन होगा। देश-विदेश में इस नाटक के अनेक मंचन हो चुके हैं। 24 जनवरी को प्रेस क्लब सभागृह में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘डिजिटल अरेस्ट से सुरक्षा’ विषय पर सेमिनार का आयोजन इंदौर पुलिस और प्रेस क्लब की सहभागिता में सांय 4.30 बजे से किया जाएगा। इस सेमिनार के लिए दिल्ली से गृहमंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी को भी विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित किया जा रहा है, जो साइबर क्राइम और डिजिटल अरेस्ट से बचने के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करेंगे।

25 जनवरी को ‘ झंडा ऊंचा रहे हमारा ‘ अभियान के तहत सांय 7 बजे रीगल चौराहे पर शहर के आम नागरिक इंडिया गेट और अमर जवान ज्योति पर दीपांजलि समर्पित करेंगे। इसके पूर्व हिन्दी साहित्य समिति सभागृह टैगोर मार्ग पर धार जिले के मनावर के शहीद भीमसिंह मावी के परिजनों का सम्मान भी किया जाएगा। पंचम निषाद संगीत संस्थान के कलाकार देशभक्ति से प्रेरित गीतों की प्रस्तुति भी देंगें। कार्यक्रम संयोजक अरविंद जायसवाल एवं राजेन्द्र चौरड़िया ने बताया कि रीगल चौराहे पर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर चारों ओर असंख्य दीपों से सजावट भी की जाएगी।

#गणततर #दवस #क #परव #सधय #पर #जगमगएग #दप #इदर #म #बचच #न #शहद #और #नतओ #क #वश #म #द #अमर #जवन #जयत #पर #शरदधजल #Indore #News
#गणततर #दवस #क #परव #सधय #पर #जगमगएग #दप #इदर #म #बचच #न #शहद #और #नतओ #क #वश #म #द #अमर #जवन #जयत #पर #शरदधजल #Indore #News

Source link