गणतंत्र दिवस परेड को लेकर रिहर्सल शुरू।
गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय मुख्य आयोजन के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। दो दिन पहले कलेक्टर ने इस संबंध में जिला अधिकारियों की बैठक ली है। कार्यक्रम गुरू गोविंद सिंह स्टेडियम पर होना तय हुआ है। परेड को लेकर पुलिस बल, एनसीसी आदि ने रिहर्सल भी श
.
इधर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने साल 2025 में स्थानीय अवकाश घोषित किए जाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। इनमें जिले के 6 प्रमुख त्योहार और उत्सव पर अवकाश घोषित किया है। जैसे कि 4 फरवरी को नर्मदा जयंती, 19 मार्च को रंगपंचमी, 10 जुलाई को गुरुपूर्णिमा, 29 जुलाई को नागपंचमी, 3 सितंबर को डोल ग्यारस तथा 1 अक्टूबर को अष्टमी-महानवमी को शामिल किया गया है।
#गणततर #दवस #परड #क #रहरसल #परभर #मतर #करग #धवजरहण #कलकटर #न #नरमद #जयत #समत #सथनय #अवकश #भ #कए #घषत #Khandwa #News
#गणततर #दवस #परड #क #रहरसल #परभर #मतर #करग #धवजरहण #कलकटर #न #नरमद #जयत #समत #सथनय #अवकश #भ #कए #घषत #Khandwa #News
Source link