0

गणतंत्र दिवस पर भोपाल में जश्न: जिपं में अध्यक्ष गुर्जर ने झंडावंदन किया; निगम में मेयर-अध्यक्ष ने फहराया तिरंगा – Bhopal News

जिला पंचायत में अध्यक्ष रामकुंवर गुर्जर ने झंडावंदन किया। इस मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी।

गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को भोपाल में कई जगह तिरंगा फहराया गया। सरकारी कार्यालयों सहित पार्क और कॉलोनियों सहित कई सार्वजनिक स्थानों पर झंडावंदन हुआ। शहर के सभी स्कूल और कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। राज्य स्तरीय कार्यक्रम लाल परेड ग्राउं

.

सुबह 7.30 बजे कमिश्नर ऑफिस में कमिश्नर संजीव सिंह ने, कलेक्टर ऑफिस में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने झंडावंदन किया। जिला पंचायत में अध्यक्ष रामकुंवर गुर्जर ने तिरंगा फहराया। उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट, सीईओ ऋतुराज सिंह, दीपक गुर्जर, संदीप कुमार श्रीवास्तव, आकाश परमार आदि भी मौजूद थे।

कर्मचारियों का सम्मान नगर निगम के आईएसबीटी स्थित ऑफिस में महापौर मालती राय ने झंडावंदन किया। इसके बाद लोगों को मिठाई वितरित की गई। वहीं, निगम के कर्मचारियों का सम्मान भी किया गया। माता मंदिर स्थित ऑफिस में अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने ध्वजारोहण किया।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fcelebration-in-bhopal-on-republic-day-134360817.html
#गणततर #दवस #पर #भपल #म #जशन #जप #म #अधयकष #गरजर #न #झडवदन #कय #नगम #म #मयरअधयकष #न #फहरय #तरग #Bhopal #News