0

गणतंत्र दिवस पर मीतांश को शतरंज में सम्मान: पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय-1 में गणतंत्र दिवस समारोह, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति – Bhopal News

मीतांश का शतरंज में अंतरराष्ट्रीय स्तर के चयन पर सम्मान।

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 भोपाल में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्य गौरव द्विवेदी ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

.

समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से हुई। कार्यक्रम में विशेष उपलब्धि के रूप में छात्र मीतांश दीक्षित को सम्मानित किया गया, जिन्होंने महाराष्ट्र के नांदेड़ में 23 जनवरी 2025 को आयोजित 68वीं SGFI नेशनल शतरंज प्रतियोगिता में अजेय रहते हुए रजत पदक हासिल किया। मीतांश की इस उपलब्धि के बाद उनका चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए भी हुआ है।

मीतांश दीक्षित को प्राचार्य गौरव दीक्षित ने सम्मानित किया।प

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कक्षा सातवीं के छात्र सक्षम कुशवाह और कक्षा आठवीं के छात्र गर्व ने गणतंत्र दिवस पर प्रेरणादायी विचार प्रस्तुत किए। प्राथमिक विभाग के बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित मनमोहक समूह नृत्य प्रस्तुत किया। शिक्षिका नूतन जैन द्वारा कविता पाठ किया गया। माध्यमिक विभाग के छात्रों ने समूह गीत और योग प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।

प्राथमिक विभाग के बच्चों ने देशभक्ति समूह नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी।

प्राथमिक विभाग के बच्चों ने देशभक्ति समूह नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के समापन पर उप-प्राचार्य मनीष गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और मिष्ठान वितरण के साथ समारोह संपन्न हुआ।

फोटो गैलरी में देखिए आयोजन की झलकियां

प्राचार्य के साथ कार्यक्रम में शामिल शिक्षक।

प्राचार्य के साथ कार्यक्रम में शामिल शिक्षक।

छात्रों ने योग का प्रदर्शन किया।

छात्रों ने योग का प्रदर्शन किया।

समूह नृत्य की प्रस्तुति देते प्राथमिक विभाग के छात्र-छात्राएं।

समूह नृत्य की प्रस्तुति देते प्राथमिक विभाग के छात्र-छात्राएं।

छात्राओं ने उत्साह पूर्वक मनाया 76वां गणतंत्र दिवस।

छात्राओं ने उत्साह पूर्वक मनाया 76वां गणतंत्र दिवस।

#गणततर #दवस #पर #मतश #क #शतरज #म #सममन #पएमशर #कदरय #वदयलय1 #मगणततर #दवस #समरह #छतर #न #द #रगरग #परसतत #Bhopal #News
#गणततर #दवस #पर #मतश #क #शतरज #म #सममन #पएमशर #कदरय #वदयलय1 #मगणततर #दवस #समरह #छतर #न #द #रगरग #परसतत #Bhopal #News

Source link