राठौर एकता वूमंस ग्रुप ने एक दिवसीय गरबा महोत्सव आयोजित किया। जिसमें सभी महिला सदस्य पारंपरिक परिधान में शामिल हुई। ग्रुप की महिलाओं ने शक्ति की भक्ति में गरबों की विशेष प्रस्तुतियां देकर मां की आराधना की।
.
राठौर एकता वुमंस ग्रुप की ललिता राठौर, मंजुश्री बोड़ाने ने बताया कि गरबा महोत्सव गुजरात व राजस्थान की थीम पर आयोजित किया गया था। जिसमें भजनों के साथ ही लोक गीतों पर गरबों की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान एडीपीओ सुशीला राठौर का सम्मान भी किया। महोत्सव में संगीता देवड़ा, सरिता राठौर, उर्मिला राठौर, संगीता राठौर सहित ग्रुप की अन्य महिलाएं भी उपस्थित थी।
#गरब #म #दख #गजरत #व #रजसथन #क #झलक #रठर #एकत #वमस #गरप #क #आयजन #म #परपरक #परधन #म #शमल #हई #महलए #Indore #News
#गरब #म #दख #गजरत #व #रजसथन #क #झलक #रठर #एकत #वमस #गरप #क #आयजन #म #परपरक #परधन #म #शमल #हई #महलए #Indore #News
Source link