0

गरोठ: लहसुन-चीया के बीच उगाये 670 गांजे के पौधे जब्त: इनकी कीमत करीब 10 लाख, पुलिस ने किसान को पकड़ा – Garoth News

गरोठ में भावगढ़ पुलिस ने मंगलवार शाम गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि धंधीडा-बेहपुर रोड पर स्थित एक खेत में लहसुन और चीया की फसल के बीच गांजे की खेती की जा रही है।

.

पुलिस टीम ने छापेमारी की। खेत से 670 गांजे के पौधे बरामद किए गए, जिनका कुल वजन 1 क्विंटल 40 किलोग्राम था। जब्त किए गए गांजे की कीमत लगभग 9 लाख 80 हजार रुपए आंकी गई है।

पुलिस ने खेत के मालिक दशरथ प्रजापति (32 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बेहपुर का रहने वाला है और उसने अपनी वैध फसलों के बीच गांजे के पौधे छिपाकर उगाए थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक राजेंद्र सिंह बघेल के अलावा, सउनि सुरेश कुमार निनामा, कल्याणसिंह चारेल शामिल रहे।

#गरठ #लहसनचय #क #बच #उगय #गज #क #पध #जबत #इनक #कमत #करब #लख #पलस #न #कसन #क #पकड #Garoth #News
#गरठ #लहसनचय #क #बच #उगय #गज #क #पध #जबत #इनक #कमत #करब #लख #पलस #न #कसन #क #पकड #Garoth #News

Source link