0

गर्भवती महिला की उपचार के दौरान मौत: जिला अस्पताल का मामला; परिजनों ने डॉक्टर पर लगाए लापरवाही के आरोप – Dhar News

धार के राजा भोज अस्पताल में गुरुवार दोपहर को उपचार के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर समय पर इलाज नहीं करने के गंभीर आरोप लगाए और कार्रवाई की मांग को लेकर शव का पोस्टमॉर्टम नहीं होने दिया।

.

महिला दुर्गा निवासी अमझेरा के परिजन सूरज भूरिया ने बताया कि उसकी पत्नी को पेट दर्द होने पर अमझेरा के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था, जहां से आज सुबह उसे धार जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां पर डॉक्टर ने समय पर उपचार नहीं दिया और महिला कंट्रोल में नहीं आ रही बता कर उसके हाथ और पैर बांध दिए।

पति ने बताया कि दुर्गा को सुबह 6:30 धार जिला अस्पताल लाया गया था, इसके बाद दोपहर 12:30 बजे बताया गया कि उसे डेंगू की बीमारी है और उसकी मौत हो गई है। परिजनों ने बताया कि बीते दिनों से दुर्गा बीमार नहीं थी। वह जिम्मेदारों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने तक शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराने को लेकर अड़ गए।

डॉक्टरों की पैनल करेगी पीएम

हंगामे की सूचना पर जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेडा और पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची। समझाइश के बाद परिजन माने और घटना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने और डॉक्टरों की पैनल से पोस्टमॉर्टम कराने की बात पर मामला शांत हुआ।

वहीं ड्यूटी डॉक्टर राजेंद्र अगलेचा ने बताया कि सुबह अमझेरा स्वास्थ्य केंद्र से महिला को धार भेजा गया था। महिला की जांच की गई तो 6 माह का गर्भ था, साथ ही तब महिला शॉक में थी और झटके ले रही थी। महिला की पल्स और ब्लड प्रेशर भी नहीं आ रहा था और प्लेटलेट्स भी मात्र 20 हजार ही थे। जिसके चलते तत्काल ब्लड और बॉटल लगाने के लिए उसके हाथों को बांधा गया, महिला को लाने के तत्काल बाद से ही उपचार देना शुरू कर दिया गया था।

वहीं डॉक्टर अगलेचा ने परिजनों द्वारा लगाए जा रहे सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया। सिविल सर्जन डॉ. मुकुंद बर्मन ने बताया कि सारे एक्सपर्ट ने महिला को बचाने के काफी प्रयास किए पर महिला को बचाया नहीं जा सका।

#गरभवत #महल #क #उपचर #क #दरन #मत #जल #असपतल #क #ममल #परजन #न #डकटर #पर #लगए #लपरवह #क #आरप #Dhar #News
#गरभवत #महल #क #उपचर #क #दरन #मत #जल #असपतल #क #ममल #परजन #न #डकटर #पर #लगए #लपरवह #क #आरप #Dhar #News

Source link