गर्मी आने के साथ ही शहर में कई जगह पानी की किल्लत आने लगती है। टैंकरों से पानी की सप्लाई की जाती है। इस साल पानी की किल्लत ना हो इसके लिए नगर निगम पूरी तैयारी कर रहा है। जलूद में पंपों और मशीनों की मरम्मत के काम के साथ ही वार्डों के जल स्रोतों को भी
.
नगर निगम के एमआईसी मेंबर व जलकार्य और सीवरेज विभाग प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलू ने बताया कि गर्मी को लेकर नगर निगम की तैयारी पूरी है। गर्मी के दिनों में पानी की इस्तेमाल भी ज्यादा होने लगता है। गर्मी में कूलर, प्लांटेशन सहित अन्य चीजों में पानी का इस्तेमाल बढ़ जाता है। इसलिए गर्मी में अतिरिक्त पानी की व्यवस्था नगर निगम को करना पड़ती है। कुछ इलाके ऐसे है जिसमें गर्मी में वाटर लेवल तेजी से नीचे चला जाता है और बोरिंग बंद हो जाते है। इसमें हाइराइज, मल्टी स्टोरी बिल्डिंग सहित शहर के आउटर एरिया शामिल है। इनके लिए हमें टैंकरों से पानी की सप्लाई करना पड़ती है।
वार्डों जल स्रोतों से ही वार्डों में सप्लाई
शर्मा ने बताया कि इस बार महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ये काम करवाया है कि शहर के ऐसे सभी वार्डों के अंदर नए हाईटेंड बनाना तय किया है। ताकि उस वार्ड के टैंकरों से उस वार्ड से ही भरा जा सके और वहां सप्लाई हो सके। इससे होगा ये कि वह ज्यादा ट्रिप लगा सकेंगे। टैंकरों को पानी भरने के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा और कम समय में ज्यादा जगह पानी की सप्लाई हो सकेंगी।
कुएं-बावड़ियों की सफाई, टेस्टिंग करा रहे
शर्मा ने बताया कि शहर के पुराने कुएं-बावड़ियों है उन्हें भी चिह्नित कर उनकी सफाई की जा रही है। वहां के पानी की टेस्टिंग कराई जा रही है। टेस्टिंग में जो पानी पीने योग्य होगा या इस्तेमाल करने के लिए उचित होगा वहां हाईडेंट बनाकर उस पानी का इस्तेमाल व सप्लाई की जाएगी।
कुछ दिनों पहले जलकार्य प्रभारी ने किया था जलूद में दौरा।
जलूद पंपों-मशीनों की कैपेसिटी बढ़ा रहे
जलकार्य प्रभारी ने बताया कि पिछले सालभर में जिन कॉलोनियों में पानी नहीं आता था, गंदा पानी आता था। उन्हें चिह्नित किया गया है। ऐसे 60 जगह थी वहां पर नई लाइनें डालकर पुरानी लाइनों को बदलकर पानी का सप्लाई एरिया बढ़ाया है। जलूद में पिछले दिनों दौरा किया था। 24 घंटे यहां पंप और मशीनें चलती है। एक-एक कर स्टैंड बाय का इस्तेमाल कर पंपों और मशीनों की सर्विसिंग, रिपेयरिंग और कैपेसिटी बढ़ाने का काम कर रहे है। इससे हमें 5 से 10 एमएलडी पानी ज्यादा मिलेगा और गर्मी में भी काफी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि 22 करोड़ की लागत से नई लाइन भी डाल रहे है, जिसका काम शुरू हो गया है। संभवत: अप्रैल अंत तक पानी की सप्लाई ओर बेहतर हो सकेगी।

पानी के टैंकरों से होगी सप्लाई – फाइल फोटो।
86 निगम के 200 प्राइवेट टैंकर
शर्मा ने बताया कि इंदौर में 86 सरकारी टैंकर है जो हर साल चलते है। वहीं 200 प्राइवेट टैंकर है। हमने 45 वार्डों को चिह्नित किया है। यहां हाईटेंड बना रहे है और क्लोरीनेटर भी लगा रहे है, इससे पानी साफ होकर ही लोगों तक पहुंच सकेगा। इन कामों के होने से गर्मी में पानी की परेशानी कम हो जाएगी।
#गरम #म #पन #क #लकर #नगम #क #तयर #इदर #म #कएबवडय #क #कर #रह #टसटग #पन #सपलई #क #लकर #बनय #पलन #Indore #News
#गरम #म #पन #क #लकर #नगम #क #तयर #इदर #म #कएबवडय #क #कर #रह #टसटग #पन #सपलई #क #लकर #बनय #पलन #Indore #News
Source link