गर्लफ्रेंड को नौकरी से निकाला तो बॉस को पीटा
ये मामला इंदौर के तिलक नगर इलाके का है। जहां एक फाइनेंस कंपनी के मालिक अमित दुबे के साथ मारपीट की गई है। अमित दुबे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उन्होंने अपने ऑफिस में काम करने वाली एक युवती को नौकरी से निकाला था। युवती को नौकरी से निकाले जाने से उसका बॉयफ्रेंड कपिल सेन काफी नाराज था जिसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की है और गाड़ी में भी तोड़फोड़ की है।
एमपी में नाबालिग देवर के इश्क में पड़ी भाभी, पति-बच्चों को छोड़ भागी
दफ्तर में आकर दी थी धमकी
पीड़ित अमित दुबे ने पुलिस को ये भी बताया है कि जिस दिन उन्होंने गड़बड़ी करने पर युवती को ऑफिस से निकाला था उसी दिन उसका बॉयफ्रेंड कपिल सेन दफ्तर में आया था और अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी थी। लेकिन तब दफ्तर के स्टाफ के कहने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। शनिवार को जब वो अपने दोस्त के साथ कार से जा रहे थे तभी कपिल ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उनका रास्ता रोका और उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शादी के मंडप में दूल्हे की मौत, दुल्हन की गोद में तोड़ा दम
Source link
#गरलफरड #क #नकर #स #नकल #त #बयफरड #न #बस #क #पट. #news #girlfriend #fired #job #boyfriend #beat #boss #finance #company
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-girlfriend-got-fired-from-job-boyfriend-beat-boss-of-finance-company-19329525