लौर पुलिस ने सोमवार को गांजा तस्करी के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे कानूनी प्रक्रिया बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
.
थाना प्रभारी जगदीश ठाकुर ने बताया कि 4 नवम्बर को ग्राम चौका सोनवर्षा स्थित नंदा तालाब मे घेराबंदी की गई थी। इस दौरान मुख्य आरोपी जीतेन्द्र उर्फ छोटू पिता नंदलाल जायसवाल (28) निवासी ग्राम खटखरी थाना नईगढ़ी अपने नाबालिग साथी को बाइक और मादक पदार्थ गांजे सहित छोड़कर फरार हो गया था। आज आरोपी को देवतालाब से गिरफ्तार किया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लौर उप निरीक्षक जगदीश ठाकुर,उप निरीक्षक अंगद प्रसाद शुक्ला, आरक्षक अरुणेंन्द्र सिंह, अखिल सिंह, मुकेश कुमार, रविशंकर रावत शामिल रहे।
#गज #तसकर #क #फरर #आरप #पकड़य #करट #न #भज #जल #लर #पलस #न #दवतलब #स #गरफतर #कय #Mauganj #News
#गज #तसकर #क #फरर #आरप #पकड़य #करट #न #भज #जल #लर #पलस #न #दवतलब #स #गरफतर #कय #Mauganj #News
Source link