जबलपुर के सदर क्षेत्र में एक युवती और उसके नाबालिग भाई के साथ जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड और दोस्तों के साथ मिलकर युवती के साथ बुरी तरह मारपीट की और उसके नाबालिग भाई का अपहरण कर उसे चप्पल से पीटा। इसके बाद
.
आरोपी साहिल अपने दोस्तों के साथ खड़ा हुआ, हाथ में धारदार हथियार लिए हुए है।
पीड़ित युवती वेदांशी खरे ने पुलिस को बताया कि उसका पड़ोसी अमीन खान किराए पर रहने वाले सहिल सोनकर और उसकी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर सरेराह गांजा पीते थे। युवती ने उनका वीडियो बनाकर पुलिस को भेजा और कार्रवाई की मांग की। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गए थे। बाद में सोमवार रात, सहिल और उसके साथी वेदांशी के घर पहुंचे और चाकू से हमला कर दिया।
भाई का अपहरण कर दी धमकी
वेदांशी के मुताबिक, जब वह अपनी शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंची, उसी दौरान सहिल ने उसके छोटे भाई का अपहरण कर लिया और उसे घमापुर में ले जाकर मारा-पीटा। सहिल ने धमकी दी कि यदि शिकायत वापस नहीं ली तो भविष्य में और भी बुरा होगा।
गांजा पीने का वीडियो
वेदांशी का कहना है कि ये युवक और युवतियां कई दिनों से शहर में खुलेआम गांजा और शराब पीते थे, और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपी उनसे भिड़ गए। वेदांशी ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि अगर अपराध की शिकायत करना गलत है तो वह भविष्य में कभी शिकायत नहीं करेंगी, चाहे अपराध सामने हो।
वेदांशी ने आरोप लगाया है कि इस अपराध को अमीन खान की शह पर अंजाम दिया गया और पुलिस से शिकायत वापस लेने के लिए उसे लगातार दबाव डाला जा रहा है।
युवती का आरोप है कि अमीन के शह पर ही मोहल्ले में अपराध हो रहे है।
कैंट थाना पुलिस ने आरोपियों सहिल सोनकर, अमीन खान और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
#गज #पन #क #शकयत #पर #यवत #पर #हमल #भई #क #अपहरण #कर #पट #पलस #न #शर #क #आरपय #क #तलश #Jabalpur #News
#गज #पन #क #शकयत #पर #यवत #पर #हमल #भई #क #अपहरण #कर #पट #पलस #न #शर #क #आरपय #क #तलश #Jabalpur #News
Source link